UGC ने शुरू किया चार स्कॉलरशिप का रजिस्ट्रेशन, जानें योग्यता
अगर आप ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए स्कॉलरशिप पाने का अच्छा मौका है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के छात्रों के लिए चार छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन UGC स्कॉलरशिप का लाभ राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) पर आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। स्कॉलरशिप का नाम, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारियां आपको नीचे बताई जाएंगी।
UGC ईशान उदय स्कॉलरशिप
UGC ईशान उदय स्कॉलरशिप के लिए ऐसे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये से अधिक नहीं है। इसके अलावा छात्र का पूर्वोत्तर राज्य का निवासी होना अनिवार्य है। इस स्कॉलरशिप के तहत सामान्य डिग्री कोर्स करने वाले छात्रों को 5,400 रूपये प्रति माह मिलेगा जबकि तकनीकी, चिकित्सा, पेशेवर या पैरामेडिकल कोर्स करने वाले छात्रों को 7,800 रूपये प्रति माह मिलेगा। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है।
UGC PG इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप (एकल बालिका के लिए)
UGC PG इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप के तहत उन लड़कियों को वित्तीय सहायता दी जाती है जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के प्रथम वर्ष में नामांकित हैं और अपने माता-पिता की एकमात्र संतान हैं। इस स्कॉलरशिप में पिछड़े-गरीब परिवारों को महत्व दिया जाता है। UGC PG इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप के अंतर्गत चयनित छात्राओं को 36,200 रूपये प्रति वर्ष मिलते हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है।
विश्वविद्यालय रैंक धारकों के लिए UGC PG स्कॉलरशिप
विश्वविद्यालय रैंक धारकों के लिए UGC PG स्कॉलरशिप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन कर चुके ऐसे छात्रों को दी जाती है जिनकी पहली या दूसरी रैंक आई हो और वे किसी पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन ले चुके हों। बता दें कि इस स्कॉलरशिप के तहत चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 3,100 रूपये प्रति माह मिलता है। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है।
SC, ST छात्रों के लिए UGC PG स्कॉलरशिप
यह स्कॉलरशिप अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के ऐसे छात्रों को दी जाती है जो UGC से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से व्यावसायिक कोर्स कर रहे हों। बता दें कि इस स्कॉलरशिप के तहत चयन होने के बाद मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) कर चुके छात्रों को 7,800 प्रति माह मिलेगा जबकि अन्य कोर्स करने वाले छात्रों को 4,500 प्रति माह मिलेगा। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है।
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन करके अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद मांगी गई जानकारी और छात्रवृत्ति योजना दर्ज करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं। अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। इसके बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।