नाबार्ड ग्रेड A: प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऐसे करें कंप्यूटर और कृषि-ग्रामीण विकास मुद्दों की तैयारी
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की ग्रेड A की प्रारंभिक परीक्षा में कई सारे खंड शामिल हैं। प्रारंभिक परीक्षा में रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, आर्थिक और सामाजिक मुद्दे, कृषि और ग्रामीण विकास से संबंधित मुद्दे तथा निर्णय लेने की क्षमता से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं प्रारंभिक परीक्षा के लिए कंप्यूटर ज्ञान, आर्थिक और सामाजिक मुद्दे, कृषि और ग्रामीण विकास से संबंधित मुद्दों की तैयारी कैसे करें।
आर्थिक और सामाजिक मुद्दों की तैयारी
इस खंड में अधिकतर सवाल करेंट अफेयर्स से संबंधित होते हैं। इसकी तैयारी के लिए उम्मीदवारों को प्रतिदिन अखबार पढ़ना चाहिए। उम्मीदवार भारतीय और वैश्विक अर्थव्यवस्था, सामाजिक मुद्दे, महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएं और नीतियां, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रमुख अनुसंधान, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार, भारत में नियामक निकाय आदि से संबंधित जानकारियों को पढ़ें। इस खंड की तैयारी के लिए राम अहूजा की भारत में सामाजिक समस्याएं, रमेश सिंह की भारतीय अर्थव्यवस्था किताब का इस्तेमाल करें।
कंप्यूटर की तैयारी
नाबार्ड ग्रेड A की प्रारंभिक परीक्षा में कंप्यूटर से लगभग 20 सवाल पूछे जाते हैं। अधिकांश सवाल टेक्नोलॉजी और फंक्शन से जुड़े होते हैं। कंप्यूटर की मूल अवधारणाओं को समझने के लिए अरिहंत की कंप्यूटर जागरूकता, एडुगोरिल्ला की कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सूरा की नाबार्ड ग्रेड A किताब का इस्तेमाल कर सकते हैं। अभ्यर्थी कंप्यूटर के मौलिक नियम, एमएस वर्ल्ड, एमएस एक्सेल, अलग-अलग शॉर्टकट, एचटीएमएल, कंप्यूटर से जुड़े महत्वपूर्ण अनुसंधान, कंप्यूटर सॉप्टवेयर, हार्डवेयर संबंधित जानकारियों को अच्छी तरह कवर करें।
कृषि और ग्रामीण विकास संबंधी मुद्दों की तैयारी
इस विषय में कृषि विज्ञान की परिभाषा, फसल प्रणाली, जैविक खेती, फसलों का वर्गीकरण, शुष्क भूमि समस्या, बीज उत्पादन, बीज प्रसंस्करण, मिट्टी और सिंचाई के प्रकार, मिट्टी का कटाव, जल संरक्षण तकनीक, जैव ईंधन, वानिकी, संयुक्त वन प्रबंधन, भारत में वन नीति और कानून, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की रिपोर्ट आदि मुद्दे कवर करने होंगे। उम्मीदवार एसके चौधरी की नाबार्ड और कृषि में इसका महत्व, आरके शर्मा की कृषि, जीपीएच बुक्स की भारतीय संदर्भ में ग्रामीण विकास किताब का इस्तेमाल करें।
सभी खंडों के लिए नोट्स बनाना है जरूरी
नाबार्ड ग्रेड A प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए प्रत्येक खंड के नोट्स बनाना जरूरी है। उम्मीदवार तीनों खंड की तैयारी के लिए बुनियादी किताबों के साथ-साथ अखबार पढ़ें और समाचार चैनल देखें। इससे अलग-अलग मुद्दों को लेकर समझ विकसित होगी। प्रत्येक खंड में टॉपिक के हिसाब से पढ़ाई करें। पिछले साल के प्रश्नपत्रों का गहराई से अवलोकन करें। अपनी तैयारी के स्तर को आंकने के लिए मॉक टेस्ट हल करें और कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें।