NATA 2020: BArch में प्रेवश के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। NATA का आयोजन देशभर के टॉप कॉलेजों में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) कोर्स में प्रवेश देने के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। अप्रैल सेशन के लिए योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। NATA 2020 के लिए आवेदन तिथि और पात्रता आदि जानकारी यहां से पढ़ें।
इस तिथि तक होंगे आवेदन
NATA April 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मार्च, 2020 है। वहीं परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड 04 अप्रैल, 2020 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा का रिजल्ट 08 मई, 2020 को जारी किया जाएगा। जुलाई सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 04 मई, 2020 तक चलेगी और परीक्षा का आयोजन 31 मई, 2020 को होगा।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
दोनों सेशन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 3,800 रुपये और एक सेशन के लिए 2,000 रुपये फीस देनी होगी। अनुसूिचत जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को दोनों सेशन के लिए 3,100 रुपये और एक सेशन के लिए 1,700 रुपये फीस देनी होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 50 प्रतिशत नंबर के साथ 12वीं पास किया हो या कर रहा हो। इसके साथ ही 10+3 डिप्लोमा धारक भी आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार का 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित में पास होना अनिवार्य है। वहीं डिप्लोमा धारक के पास गणित होना चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए ब्रोशर पढ़ें।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
इस बार परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं। परीक्षा में पार्ट ए और पार्ट बी की आपस में अदला-बदली की गई है। अब पार्ट ए ड्राइंग का और पार्ट बी PCM और जनरल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग का होगा। पहले MCQs केवल गणित और जनरल एप्टीट्यूड में पूछे जाते थे लेकिन अब फिजिक्स और केमिस्ट्री में भी MCQs पूछे जाएंगे। परीक्षा 200 नंबर की होगी, जिसके लिए 3.5 घंटे का समय दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nata.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर NATA 2020 Registration के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब Sign Up पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करके पहले साइन अप करें। उसके बाद लॉगइन करके आवेदन करें। आवेदन पत्र में उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें ब्रोशर
NATA 2020 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ब्रोशर डाउनलोड कर सकते हैं या आप हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी ब्रोशर डाउनलोड कर सकते हैं। ब्रोशर के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।