LOADING...
राजस्थान: RAS परीक्षा 1 अक्टूबर को, बड़े बदलाव के तहत इस गलती पर होगी जेल
राजस्थान: RAS परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी

राजस्थान: RAS परीक्षा 1 अक्टूबर को, बड़े बदलाव के तहत इस गलती पर होगी जेल

लेखन राशि
Sep 29, 2023
04:54 pm

क्या है खबर?

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में भाग लेने के लिए 6.97 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए राज्य भर में 2,158 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार परीक्षा में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। आइए महत्वपूर्ण बदलाव और परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक गाइडलाइंस के बारे में जानते हैं।

नकल

नकल करते पकड़े गए तो लगेगा 10 करोड़ का जुर्माना

पहली बार RAS परीक्षा में नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। इस कानून के तहत अगर कोई उम्मीदवार नकल करता हुआ पाया गया तो उस पर 10 करोड़ का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा आजीवन कारावास और संपत्ति कुर्की की कार्रवाई भी की जा सकती है। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 2 परीक्षक तैनात रहेंगे और कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र की निगरानी की जाएगी।

विकल्प

प्रत्येक प्रश्न में होंगे 5 विकल्प

अभी तक RAS प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक सवाल के जवाब में 4 विकल्प दिए जाते थे, लेकिन अब प्रत्येक प्रश्न में 5 विकल्प दिए जाएंगे। 5वां विकल्प सवाल हल नहीं करने की सहमति का होगा। किसी सवाल का जवाब नहीं आने की स्थिति में उम्मीदवार 5वें विकल्प को चुन सकेंगे। उम्मीदवार को प्रत्येक प्रश्न के किसी 1 विकल्प को भरना होगा। कोई भी विकल्प नहीं भरने पर 1 तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन होगा।

जानकारी

इस स्थिति में अयोग्य घोषित होंगे उम्मीदवार

अगर कोई उम्मीदवार 10 प्रतिशत से अधिक सवालों में किसी भी विकल्प का चुनाव नहीं करेंगे तो आयोग द्वारा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी OMR शीट की कार्बन कॉपी को चयन प्रक्रिया पूरी होने तक सुरक्षित रखना होगा।

वीडियोग्राफी

हर केंद्र पर होगी वीडियोग्राफी, इतने बजे पहुंचे परीक्षा केंद्र

इस साल हर परीक्षा केंद्र पर पेपर और पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी होगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। ऐसे में उम्मीदवार कम से कम 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं। देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी शर्त पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र और वैध पहचान पत्र (रंगानी आधार कार्ड) लेकर जरूर जाएं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

ड्रेस कोड

जूते पहनकर न जाएं परीक्षा केंद्र

RAS परीक्षा को लेकर आयोग ने ड्रेस कोड संबंधी गाइडलाइन भी जारी की हैं। इसके मुताबिक परीक्षा केंद्र में जूते पहनकर न जाएं, केवल चप्पल पहनकर जाने की अनुमति है। पुरुष उम्मीदवार हाफ स्लीव शर्ट या टीशर्ट पहनकर जा सकते हैं, महिला उम्मीदवार हाफ स्लीव सूट या जींस-टॉप पहनकर जा सकती हैं। महिलाएं अपने बाल साधारण रबर बैंड से बांध सकती हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, स्मार्ट कैलकुलेटर, ईयरफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ प्रवेश प्रतिबंधित है।