IIT मद्रास ने OOBT कोर्स के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया, जानिए क्या होगा फायदा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने आउट ऑफ द बॉक्स थिकिंग (OOBT) कोर्स के लिए आवेदन मंगाए हैं। यह कोर्स पूरी तरह निशुल्क है। इस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कोर्स के लिए कोई विशेष शैक्षिक योग्यता नहीं मांगी गई है। ऐसे में किसी भी स्ट्रीम के छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 सितंबर है। इस कोर्स की पेशकश IIT मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन द्वारा की जा रही है।
ऑनलाइन मोड में चलेगा कार्यक्रम
IIT मद्रास का यह कोर्स पूरी तरह ऑनलाइन मोड में संचालित होगा। इसमें 4 स्तर शामिल हैं। प्रत्येक स्तर 10 हफ्ते तक चलेगा। इस कोर्स में समय-समय पर मूल्यांकन के साथ छात्रों की समस्या का समाधान किया जाएगा। कोर्स के खत्म होने के बाद भारत के चुनिंदा शहरों में अंतिम परीक्षा होगी। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर IIIM प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन द्वारा ग्रेड प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
IIT निदेशक ने कही ये बात
IIT मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी कामकोटि ने कहा, "ये पाठ्यक्रम भारत में अपनी तरह का पहला पाठ्यक्रम है और आने वाले दिनों में एक बड़ा प्रभाव डालेगा। अगले कुछ सालों में हमें इसका लाभ दिखेगा। ये पाठ्यक्रम पूरी तरह निशुल्क प्रदान किया जा रहा है और इससे स्कूल, कॉलेज के छात्रों, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छात्रों को बहुत लाभ होगा। ये युवाओं को अलग तरह से सोचने के लिए प्रशिक्षित करेगा।"
क्या है कोर्स का उद्देश्य?
इस कोर्स का उद्देश्य युवाओं में रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना है। इस कोर्स के जरिए स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं के साथ नौकरी कर रहे पेशेवरों को भी जोड़ा जाएगा। IIT मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज सेक्शन 8 के तहत पंजीकृत कंपनी है जो सेंसर, नेटवर्किंग और कंट्रोल सिस्टम में नवाचार (इनोवेशन) का हब मानी जाती है। इसे भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय मिशन के तहत फंड दिया जाता है।
IIT-मद्रास के इस कार्यक्रम में बिना JEE-स्कोर के मिलेगा प्रवेश
इस कोर्स के अलावा संस्थान ने ऑपरेशन एंड सप्लाई चैन एनालिटिक्स ऑफ स्ट्रेटजिक डिसीजन मेकिंग नाम से नया कोर्स शुरू किया है। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों के अंदर व्यापक डेटा विश्लेषण के आधार पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने के कौशल को विकसित करना है। इस कार्यक्रम में उम्मीदवारों को JEE मेन स्कोर के बिना भी दाखिला मिल सकेगा। यह कार्यक्रम भी पूरी तरह ऑनलाइन रहेगा। कार्यक्रम 2 अक्टूबर से शुरू होगा और 6 महीने तक चलेगा।