IIT ने डाटा साइंस, इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन समेत कई कोर्स किए लॉन्च, एडमिशन के लिए जानें योग्यता
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में अगले शैक्षणिक सत्र से छात्रों को कुछ नए कोर्स पढ़ने का मौका मिलेगा। जहां IIT मद्रास प्रोग्रामिंग एंड डाटा साइंस में BSc की पढ़ाई शुरू कराने जा रहा है, वहीं IIT मंडी इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन में MTech कोर्स शुरू करेगा। अगर आपने अभी तक यह निर्णय नहीं किया है कि IIT में किन कोर्स में एडमिशन लेना है तो इन नए कोर्स की जानकारी आप नीचे ले सकते हैं।
IIT मद्रास से करें प्रोग्रामिंग एंड डाटा साइंस में BSc
इस कोर्स को प्रोग्रामिंग स्किल्स और डाटा साइंस में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए बनाया गया है। इसमें छात्र को फुल-स्टैक डेवलेपर, पॉयथन और जावा प्रोग्रामिंग, मशीन लर्निंग के तरीके और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस कोर्स को करने के लिए छात्र का किसी भी स्ट्रीम में कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है। हालांकि कक्षा 10 में छात्र का गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ पढ़ा होना जरूरी है।
IIT जोधपुर से करें फिजिक्स में स्पेशलाइजेशन
IIT जोधपुर का फिजिक्स विभाग फिजिक्स में ग्रेजुएशन कोर्स कराने जा रहा है। ऐसे छात्र जो बेसिक साइंस और कटिंग-एज तकनीक में दिलचस्पी रखते हैं, वो इसमें एनर्जी, फोटोनिक्स, क्वान्टम और एडवांस्ड प्लाज्मा टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों का साइंस विषय के साथ कक्षा 12 पास होना जरूरी है। हालांकि, इसमें छात्र का चयन JEE एडवांस्ड के स्कोर के आधार पर होगा।
IIT मंडी से इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन में करें MTech
IIT मंडी ने इस शैक्षणिक सत्र से इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन में दो साल का MTech कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में कुशल कर्मियों की मांग और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करना है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने 60 प्रतिशत अंक के साथ इंजीनियरिंग पास की हो और GATE में अच्छे अंक स्कोर किए हों, वे इस कोर्स के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में करें MTech
IIT दिल्ली की तरफ से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में शुरू किया गया यह MTech कोर्स इलेक्ट्रिक वाहनों, ड्राइवट्रेन, चार्जर और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, ऑटोमोटिव हेल्थ मॉनिटरिंग और वाहन से संबंधित है। इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, औद्योगिक, प्रोडक्शन, मेक्ट्रोनिक्स, ऑटोमोबाइल या मैन्युफैक्चरिंग साइंस में इंजीनियरिंग पास किया होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार का GATE पास होना भी जरूरी है।
IIT दिल्ली से बैचलर ऑफ डिजाइन में करें ग्रेजुएशन
IIT दिल्ली का डिजाइन विभाग शैक्षणिक सत्र 2022-23 से चार साल का बैचलर ऑफ डिजाइन (B.Des) कोर्स शुरू कर रहा है जिसमें छात्र का चयन स्नातक सामान्य प्रवेश परीक्षा (UCEED) के माध्यम से किया जाएगा। संस्थान के मुताबिक, इस शैक्षणिक सत्र के लिए B.Des कोर्स में कुल 20 छात्रों का चयन हो चुका है। इस कोर्स में डिजाइन के सभी प्रमुख डोमेन जैसे उत्पाद डिजाइन, इंटरैक्शन डिजाइन और संचार डिजाइन के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
IIT दिल्ली से बायोमोलुक्युलर और बायोप्रोसेस इंजीनियरिंग में करें MTech
IIT दिल्ली से बायोमोलुक्युलर और बायोप्रोसेस इंजीनियरिंग में MTech कोर्स करने के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग या MSc की डिग्री होनी चाहिए। इस कोर्स का उद्देश्य जैविक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विशेष कौशल के साथ जनशक्ति विकसित करना है। छात्रों को यह कोर्स फुल-टाइम या पार्ट-टाइम दोनों तरीके से करने की सुविधा मिलेगी। छात्र फुल-टाइम कोर्स 24 महीने में पूरा कर सकते हैं और पार्ट-टाइम कोर्स 36 महीने में पूरा कर सकते हैं।