ICSI CS: कंपनी सेक्रेटरी जून 2021 परीक्षाओं के परिणाम घोषित
क्या है खबर?
ICSI (इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया) ने CS (कंपनी सेक्रेटरी) 2021 के प्रोफेशनल प्रोग्राम के परिणाम जारी कर दिए हैं।
ICSI CS प्रोफेशनल प्रोग्राम के नए और पुराने सिलेबस के परिणाम आज जारी किए गए हैं। उम्मीदवार इस परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर देख सकते हैं।
ICSI CS परिणाम डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपनी क्रेडेंशियल के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
आइए जानें कैसे देखें परिणाम।
नतीजे
आज ICSI द्वारा तीन परीक्षाओं के नतीजे हुए घोषित
ICSI द्वारा तीनों कोर्सों की जून सत्र की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज हुई है।
संस्थान द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अपडेट के अनुसार, प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए ICSI CS 2021 के परिणाम की घोषणा सुबह 11 बजे की गई।
इसके बाद एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए ICSI CS 2021 की घोषणा दोपहर 2 बजे हुई।
वहीं फाउंडेशन प्रोग्राम की जून 2021 परीक्षाओं के लिए (ICSI फाउंडेशन 2021) परिणाम की घोषणा शाम 4 बजे की गई।
परिणाम
ICSI CS परिणाम 2021 ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
अब ICSI CS रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
एक नया लॉगिन पेज खुल जाएगा।
रोल नंबर और पूछे गए नाम सहित जानकारी दर्ज करें।
'लॉगिन' पर क्लिक करें।
डेजिग्नेटेड कोर्स के लिए ICSI CS परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
परिणाम सेव करें और डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
बता दें कि इस परिणाम की हॉर्ड कॉपी आपको ICSI द्वारा नहीं दी जाएगी।
टॉपर
ICSI CS नए कोर्स टॉपर बनी वैष्णवी, लड़कियों ने मारी बाजी
प्रोफेशनल प्रोगाम के ओल्ड कोर्स में वैष्णवी और नए कोर्स में ईशान ने टॉप किया है।
ICSI CS न्यू कोर्स टॉपर- वैष्णवी बद्रीनारायण, मोदिता साहू, वंदिता ललितभाई टैंक, कविशा भटनागर, काजल सुरेशभाई काकवानी, पार्वती, निमिता कैलाश दाधीच, दिव्या रामकुमार गुप्ता, जिज्ञासा कुमारी, निधि अश्विन डेढिया।
ICSI CS ओल्ड कोर्स टॉपर- ईशान मनोज, रावली मुलगड़ा, दिशा जैन, दिव्या भारद्वाज, सर्वेश दीवान, गौरी अजय श्रोत्री, काजल कुमारी सिंह, प्रियंका अग्रवाल।
गौर करें तो नए कोर्स में टॉप पोजीशन पर सभी लड़कियां हैं।
अगला सत्र
जनवरी 2022 में होगी अगले सत्र की परीक्षा
ICSI CS फाउंडेशन प्रोग्राम की परीक्षा का अगला संस्करण जनवरी, 2022 में आयोजित किया जाएगा।
यह परीक्षा का दिसंबर 2021 संस्करण होगा।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार अगले सत्र की एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (नए और पुराने सिलेबस) की परीक्षा और प्रोफेशनल प्रोग्राम (नए और पुराने सिलेबस) की परीक्षा 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ली जाएंगी।
इसके लिए परीक्षा फीस 14 अक्तूबर से जमा होनी शुरू हो जाएंगी।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।