
दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज जारी करेगा दूसरी सूची
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) आज स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीट आवंटन की दूसरी सूची जारी करेगा।
विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूची देख सकेंगे।
इससे पहले 17 अगस्त को विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली सूची जारी की थी।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पहली सूची में कुल 6,657 अभ्यर्थियों को कोर्स और कॉलेज की पहली प्राथमिकता मिली थी।
प्रवेश शुल्क
30 अगस्त तक भरना होगा शुल्क
सीट आवंटन की दूसरी सूची में जिन छात्रों का चयन होगा, उन्हें 28 अगस्त शाम 4:59 बजे तक आवंटित सीटों को स्वीकार करना होगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय के विभाग और कॉलेज 26 से 29 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे।
आवंटित सीटों पर प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को 30 अगस्त शाम 4:59 बजे तक प्रवेश शुल्क जमा करना होगा।
अगर उम्मीदवार तय समयसीमा में शुल्क भुगतान नहीं करेंगे तो उन्हें आवंटित सीटें रद्द की जा सकती हैं।
परिणाम
ऐसे देखें सीट आवंटन का परिणाम
सीट आवंटन परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां पोर्टल पर अपना लॉग-इन विवरण दर्ज करें। इसके बाद सीट आवंटन की दूसरी सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
अपने परिणाम की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
DU के कॉलेजों में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को CUET PG स्कोर कार्ड, 10वीं-12वीं और स्नातक डिग्री की मार्कशीट जमा करनी होगी।
तीसरी सूची
4 सितंबर को जारी होगी तीसरी सूची
विश्वविद्यालय प्रबंधन 31 अगस्त से 1 सितंबर तक छात्रों को मिड एंट्री पंजीकरण का विकल्प देगा।
इसके बाद 4 सितंबर को सीट आवंटन की तीसरी सूची जारी की जाएगी।
उम्मीदवारों को 7 सितंबर तक आवंटित सीटों का चयन करना होगा।
विश्वविद्यालय प्रबंधन 5 से 8 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन करेंगे।
उम्मीदवारों को 9 सितंबर शाम 4:59 बजे तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा वरना उनका आवेदन निरस्त हो जाएगा।
स्नातक
स्नातक कार्यक्रमों के लिए जारी है प्रवेश प्रक्रिया
विश्वविद्यालय प्रबंधन स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 3 मेरिट सूची जारी कर चुका है।
22 अगस्त को तीसरी मेरिट सूची जारी हुई थी, सीट आवंटन के 2 चरणों के बाद लगभग 64,000 से ज्यादा छात्र दाखिला ले चुके हैं।
तीसरी सूची के तहत दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, गार्गी कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, कालिंदी कॉलेज में सीटें भरी गई हैं।
स्नातक कार्यक्रमों के लिए नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू हो गई हैं।