CSEET 2021: कंपनी सेक्रेटरी एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड
द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2021 (CSEET) का रिजल्ट आज यानि 19 नवंबर, 2021 को जारी कर दिया गया। ICSI ने यह परीक्षा परिणाम शाम 4 बजे अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह ICSI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि ICSI ने कहा है कि उम्मीदवारों को उनके मार्क्स स्टेटमेंट अलग से नहीं भेजे जाएंगे।
13-14 नवंबर को आयोजित हुई थी CSEET परीक्षा
CSEET परीक्षा 13 नवंबर, 2021 को आयोजित की गयी थी और इसका आयोजन रिमोट प्रॉक्टर मोड के माध्यम से हुआ था। जो छात्र तकनीकी परेशानी या किसी अन्य समस्या के कारण 13 नवंबर को परीक्षा नहीं दे पाए थे, उनके लिए ICSI ने 14 नवंबर CSEET 2021 रिटेस्ट आयोजित किया था। ICSI ने इसके साथ ही यह कहा था कि जो रिटेस्ट परीक्षा में शामिल होने में विफल रहेंगे, उन्हें "अनुपस्थित" के रूप में चिह्नित किया जाएगा।
कैसे देखें CSEET रिजल्ट?
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर जाएं। होम पेज पर CSEET Result 2021 लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुलेगा। यहां अपना रजिस्ट्रेशन/एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरकर लॉग-इन करें। इसके बाद मांगी गई अन्य जरूरी जानकारी भरें। लॉगिन होते ही स्क्रीन पर आपका ICSI CS 2021 रिजल्ट दिख जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें। यह प्रिंट आउट आगे की एडमिशन प्रक्रिया में काम आएगा।
कंपनी सेक्रेट्री परीक्षा के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए?
CSEET रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक योग्यता को घटाकर 10वीं पास कर दिया गया है। हालांकि, इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन प्रोविजिनल ही होगा। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से किसी भी विषय में 10वीं उत्तीर्ण छात्र इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले CSEET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु न्यूनतम निर्धारित योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण थी।
CSEET परीक्षा में किस विषय से सवाल पूछे जाते हैं?
कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) परीक्षा में कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होते हैं। इसके लिए छात्रों को 120 मिनट में परीक्षा को पूरा करना होगा। CSEET 2021 में कुल 200 अंकों के लिए 140 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिन विषयों से प्रश्नपत्र तैयार किया जाते हैं उनमें बिजनेस कम्यूनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल एप्टीट्यूड, आर्थिक और व्यावसायिक पर्यावरण, करेंट अफेयर्स और प्रेजेंटेशन और कम्यूनिकेशन स्किल आदि शामिल हैं।
CSEET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
बता दें कि CSEET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार ICSI की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। यह प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी, 2022 को प्रस्तावित है। प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक स्कैन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और स्पेशल कैटेगरी के हों तो इसका सर्टिफिकेट चाहिए होगा।