ICAI CA परीक्षा 2019 के लिए ऐसे करें तैयारी, अपनाएं ये टिप्स
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अगली चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाउंडेशन कोर्स (न्यू स्कीम के तहत), इंटरमीडिएट (IPC) (ओल्ड स्कीम के तहत), इंटरमीडिएट (न्यू स्कीम के तहत) और अंतिम (पुरानी और नई योजना के तहत) परीक्षाएं का आयोजन नवंबर, 2019 में करने की घोषणा कर दी है। अगर आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। आइए जानें कब से होंगे आवेदन और कैसे करें तैयारी।
ये हैं आवेदन की अंतिथि तिथि
CA परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 अगस्त, 2019 से शुरू हो गई थी और बिना लेट फीस जमा किए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 07 सितंबर, 2019 थी। अगर आप आवेदन नहीं कर पाएं हैं, तो आप लेट फीस देकर 10 सितंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। ये परीक्षा काफी कठिन मानी जाती है। इसे सही तैयारी से ही पास कर सकते हैं।
सबसे पहले एक योजना बनाएं
CA परीक्षा में अच्छा करने के लिए नियमित और गुणवत्तापूर्ण अध्ययन करना बहुत जरूरी है। CA परीक्षा में आच्छा स्कोर करना इस बात पर निर्भर करता है कि आप पढ़ाई करते समय कितना अच्छे से समझ सकते हैं। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप एक स्ट्रेटजी बनाएं और रोज उसके अनुसार ही अध्ययन करें। ऐसा करने से आपको पढ़ाई करने में आसानी होगी और आप समय पर पूरा सिलेबस कवर कर लेंगे।
अच्छी किताबों से पढें और सभी विषय पढ़ें
अच्छी तैयारी के लिए अच्छे सोर्सेज और संसाधन से पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही आप ट्यूशन और किसी प्रोफेशनल्स की मदद भी ले सकते हैं। हालांकि, इसके पाठ्यक्रम में खुद से पढ़ाई करने का अत्यधिक महत्व है। इसेक साथ ही सभी विषयों पर बराबर ध्यान देना जरुरी है। छात्र आमतौर पर उस विषय को कम पढ़ते हैं, जो उन्हें अच्छे नहीं लगते हैं। छात्रों को सभी विषयों को बराबर समय देकर पढ़ना चाहिए।
अपने खुद के नोट्स बनाएं
प्रत्येक अध्याय और विषय के लिए अपने द्वारा नोट्स या पॉइंटर्स बनाएं। इससे आपको काफी मदद मिलेगी क्योंकि परीक्षा से एक दिन पहले पूरे पाठ्यक्रम को किताबों से पढ़ना आसान नहीं है। इसके साथ ही जितना हो सके मॉक टेस्ट का अभ्यास करें। मॉक टेस्ट से आपको समय को मैनेज करने में भी आसानी होगी। आपको प्रश्नों के प्रकार का भी पता चलेगा और आपको ये भी पता चलेगा कि किस टॉपिक से क्तने प्रश्न आते हैं।