RBSE 10th Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, जानें कितने बच्चों ने पास की परीक्षा
बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। RBSE ने आज यानी 03 जून, 2019 को लंबे इंतजार के बाद शाम 04:00 बजे के लगभग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर के द्वारा आपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। आइए जानें कितने प्रतिशत छात्रों ने पास की परीक्षा।
लड़कियों ने मारी बाजी
रिपोर्टों के अनुसार RBSE 10वीं में कुल 79.85% छात्रों ने परीक्षा पास की हैं। इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन करके बाजी मार ली है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले काफी अच्छा रहा है। जहां एक तरफ लड़कियों का पास प्रतिशत 80.35 फीसदी रहा, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 79.45 फीसदी रहा है। इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लगभग 11 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।
इतने छात्रों ने दी परीक्षा
अगर हम पिछले साल की बात करें, तो पिछले साल की अपेक्षा इस साल 64,633 अधिक छात्रों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया था। कुल 11,22,651 छात्रों ने 14 मार्च से 27 मार्च, 2019 तक आयोजित होने वाली 10वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था। इससे पहले बोर्ड 12वीं की रिजल्ट भी घोषित कर चुका है। 12वीं में कुल पास प्रतिशत 88 फीसदी रहा था। 2018 में 10वीं में कुल 79.86 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
इस जिले का प्रदर्शन रहा सबसे अच्छा
अगर हम जिले अनुसार बात करें, तो सीकर, नागौर और झुंझुनू सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले हैं, जिनमें कुल पास प्रतिशत 85 से अधिक है। वहीं कोटा, उदयपुर, धौलपुर ने सबसे कम पास प्रतिशत दर्ज किया है, जो 72 प्रतिशत है।
कैसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर 'Result 2019' लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। उसमें 10वीं रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें। हम आशा करते हैं कि आपका रिजल्ट आपके अनुसार होगा।
यहां से देखें रिजल्ट
छात्र अपना 10वीं राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2019 का रिजल्ट देखन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 के लिए यहां क्लिक करें।