
9वीं से 12वीं तक के छात्रों को मिल रही है ये स्कॉलरशिप, जानें आवेदन प्रक्रिया
क्या है खबर?
स्वामी दयानंद फाउंडेशन द्वारा दिल्ली-NCR के 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को स्वामी दयानंद स्कूल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2019 के तहत स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है।
इस प्रोग्राम के तहत प्रतिभाशाली और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आइए जानें किन छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप।
पात्रता
इन छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
स्वामी दयानंद स्कूल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2019 के लिए केवल दिल्ली-NCR रीजन के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को CBSE बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अध्ययन कर रहे हों।
इसके साथ ही सभी उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वहीं उम्मीदवार ने पिछली फाइनल परीक्षा में कम से कम 50% नंबर प्राप्त किए हों।
स्कॉलरशिप राशि
स्कॉलरशिप में मिलेंगे इतने रुपये
वर्ष 2019-20 के लिए कुल 500 फ्रेश स्कॉलरशिप बांटी जाएंगी।
स्कॉलरशिप चार योजनाओं के तहत दी जाएंगी। 12वीं के छात्रों को श्रीमती श्याम लता गर्ग स्कॉलरशिप के तहत 10,000 रुपये सालाना, 11वीं छात्रों को श्री आनंद स्वरूप गर्ग स्कॉलरशिप के तहत 5,000 रुपये सालाना, 10वीं छात्रों को श्री राम लाल गुप्ता स्कॉलरशिप के तहत 3,000 रुपये सालाना और 9वीं छात्रों को श्रीमती शीला गुप्ता स्कॉलरशिप के तहत 2,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया
ऐसे करें आवेदन
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.swamidayanand.org पर जाना होगा।
उसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर Scholarships के अंदर Delhi School Scholarship (New) पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें दिए गए निर्देशों को सही से पढें। अब आवेदन पत्र में मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें।
आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई जानकारी अच्छे से जांच लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।