UPSC मुख्य परीक्षा 15 सितंबर से, तैयारी के दौरान इन गलतियों से कट सकते हैं नंबर
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 15 सितंबर से है। मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक प्रकार की होती है। इसमें प्राप्त अंक उम्मीदवारों का चयन निर्धारित करते हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों की कोशिश रहती है कि वे लिखित परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करें ताकि अंतिम परिणामों में उन्हें अच्छी रैंक मिले। परीक्षा तैयारी में हुई गलतियां अंतिम परिणाम को प्रभावित करती हैं। आइए जानते हैं परीक्षा तैयारी के दौरान किन गलतियों से बचना जरूरी है।
सही उत्तर योजना का न होना
मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए सही उत्तर योजना का होना जरूरी है। उत्तर लिखने के सही फॉर्मेट को समझें, नहीं तो आपके अंक कट सकते हैं। कम शब्दों में ज्यादा जानकारियां लिखने का प्रयास करें। टॉपर्स कैसे उत्तर लिखते हैं, इसके बारे में पढ़ें। उत्तर की सरंचना अंकों का निर्धारण करती है। किसी भी उत्तर को 3 बड़े प्वाइंट्स में लिखने की जगह 6-7 छोटे-छोटे प्वाइंट्स में बांट लें और सभी पहलुओं को कवर करें।
करेंट अफेयर्स को नजरअंदाज करना
मुख्य परीक्षा की तैयारी करते समय अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स को पर्याप्त रूप से कवर न करने या गलत स्त्रोतों से कवर करने की गलती करते हैं। करेंट अफेयर्स मुख्य परीक्षा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है और अधिकांश सवाल वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। हाल की घटनाओं को नजरअंदाज करने से आपके उत्तर खासतौर पर निबंध प्रश्नों की गुणवत्ता कमजोर हो सकती है। ऐसे में पिछले 6 महीने के करेंट अफेयर्स को अच्छे से कवर करें।
जटिल भाषा और अति व्याख्यात्मक दृष्टिकोण
मुख्य परीक्षा में जटिल भाषा का अत्याधिक उपयोग परीक्षकों को भ्रमित कर सकता है। ऐसे में हमेशा उत्तरों में स्पष्ट और सरल भाषा लिखें और संक्षिप्त रूप में जानकारी देने का प्रयास करें। उत्तरों में अनावश्यक जानकारी देने से बचें। प्रश्न के मूल मुद्दे पर टिके रहें और सभी पहुलओं पर ध्यान दें। उत्तरों में शब्द सीमा का विशेष ध्यान रखें। लंबे-लंबे पैराग्राफ लिखने की बजाय प्वाइंट्स में उत्तर लिखने की कोशिश करें।
रिवीजन न करना
मुख्य परीक्षा की तैयारी के दौरान सबसे बड़ी गलती रिवीजन को नजरअंदाज करना है। रिवीजन न करने से आप महत्वपूर्ण अवधारणाओं और तथ्यों को भूल सकते हैं, इससे सटीक उत्तर देने की क्षमता प्रभावित होगी। रिवीजन करने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्ट से अभ्यास करें। टाइमर लगाकर सैंपल पेपर हल करें, इससे परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन करने में मदद मिलेगी। परीक्षा का डर खत्म करने के लिए भी अभ्यास जरूरी है।
खराब लिखावट और आखिरी मिनट की तैयारी
एक अच्छी लिखावट आपको कोई अतिरिक्त अंक नहीं दिलाएगी, लेकिन ध्यान रखें कि खराब लिखावट नंबर कटने का कारण बन सकती है। अस्पष्ट लिखावट से प्रत्येक उत्तर में आपको 1 या 2 अंक गंवाने पड़ सकते हैं। मुख्य परीक्षा के लिए सही प्रकार के पेन का इस्तेमाल करें और अक्षरों की बनावट पर ध्यान दें। उम्मीदवार आखिरी मिनट में जल्दबाजी में तैयारी करने से बचें। इससे तनाव बढ़ता है और प्रदर्शन खराब होता है।