बोर्ड परीक्षा के साथ करना चाहते हैं CUET UG की तैयारी? अपनाएं ये प्रमुख टिप्स
क्या है खबर?
देश के शीर्ष शिक्षा संस्थानों के स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन होता है।
इस प्रवेश परीक्षा में लाखों की संख्या में 12वीं पास छात्र हिस्सा लेते हैं। कई छात्र 12वीं के साथ ही CUET UG के लिए पढ़ाई शुरू कर देते हैं।
बोर्ड परीक्षा के साथ प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चुनौतीपूर्ण है।
आइए जानते हैं छात्र कैसे एक साथ दोनों परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
#1
परीक्षा का स्वरूप समझें
12वीं के साथ परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवार सबसे पहले CUET UG का परीक्षा का स्वरूप समझें।
इसे समझने के लिए पिछले साल के प्रश्नपत्रों और सैंपल पेपर को हल करें। इससे पता चल सकेगा कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
मुख्य तौर पर दोहराए जाने वाले टॉपिकों को समझें। इससे तैयारी के लिए बेहतर रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।
परीक्षा में उच्च अंकों में पूछे जाने वाले टॉपिकों की सूची तैयार कर लें।
#2
बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझें
CUET की तैयारी के लिए बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम को भी अच्छी तरह समझ लें।
कई बार परीक्षा में प्रश्न बोर्ड परीक्षा से पूछ लिए जाते हैं। ऐसे में महत्वपूर्ण टॉपिकों का चुनाव कर लें।
उन टॉपिकों पर फोकस करें जो दोनों परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में शामिल हैं। एक साथ 2 परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी अध्ययन योजना बनाएं।
दिन में कुछ समय CUET परीक्षा की तैयारी में दें, बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद पूर्णकालिक तैयारी करें।
#3
अलग-अलग चरणों में करें तैयारी
CUET UG परीक्षा का आयोजन 15 से 31 मई, 2024 के बीच किया जाएगा।
परीक्षा में अभी काफी समय शेष है। ऐसे में तैयारी को अलग-अलग चरणों में बांट लें। पहले चरण में मुख्य फोकस केवल बोर्ड परीक्षा पर रखें।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूर्ण रूप से होने के बाद उन टॉपिकों पर ध्यान दें जो केवल CUET परीक्षा में पूछे जाते हैं।
तैयारी के अलग-अलग चरणों में रिवीजन भी करते रहें।
#4
मॉक टेस्ट हल करें
परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए समय-समय पर अपनी तैयारी का आंकलन करना भी जरूरी है।
ऐसे में मॉक टेस्ट हल करें, अपने कमजोर और मजबूत पक्ष को समझें। जिन विषयों में आप कमजोर हैं उन्हें विशेष तौर पर पढ़ें।
सवालों का बार-बार अभ्यास आपको किसी भी विषय में पकड़ मजबूत करने में मदद करेगा।
शुरुआत में विषयवार मॉक टेस्ट हल करें। अच्छी तैयारी के बाद के बाद फुल लेंथ टेस्ट को हल करें।
जानकारी
NCERT किताबों से करें तैयारी
CUET की तैयारी के लिए NCERT किताबों से पढ़ाई करें। इनमें सभी अवधारणाएं अच्छी तरह समझाई जाती है। कठिन विषयों को पढ़ने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करें। यूट्यूब वीडियो की मदद से आसान तरीके से विषय समझ सकते हैं।