12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ कैसे करें NEET की तैयारी?
देश के शीर्ष मेडिकल संस्थानों में दाखिले के लिए हर साल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का आयोजन होता है। इस बार NEET UG परीक्षा 5 मई को होगी। कई छात्र 12वीं के साथ NEET की तैयारी करते हैं। अब बोर्ड परीक्षाएं भी नजदीक आ गई हैं, ऐसे में NEET के लिए समय निकालना काफी मुश्किल है। आइए जानते हैं कि छात्र बोर्ड परीक्षा और NEET की तैयारी के लिए कैसे समय प्रबंधन कर सकते हैं।
बुनियादी बातें समझें
NEET की तैयारी के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान के विभिन्न टॉपिकों को व्यापक रूप से कवर करें। NCERT किताबों की मदद से प्रत्येक विवरण को समझें और बुनियादी सिद्धांतों को अच्छी तरह याद करें। बुनियादी अवधारणाएं स्पष्ट होने के बाद आप बोर्ड परीक्षा के साथ NEET में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार महत्वपूर्ण अवधारणाओं को समझने के लिए संदर्भ पुस्तकों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
बुद्धिमानी से समय बांटे
बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ गई हैं। ऐसे में बुद्धिमानी से अध्ययन योजना बनाएं। इस समय उम्मीदवारों को बोर्ड परीक्षाओं पर मुख्य फोकस रखना है, लेकिन NEET की तैयारी के लिए भी कुछ समय आवंटित करना जरूरी है। एक व्यवहारिक अध्ययन कार्यक्रम तैयार करें। प्रतिदिन लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें और एक प्रगति चार्ट भी बनाएं, इसमें समय-समय पर अपनी प्रगति को नोट करें। लंबे समय तक अध्ययन के लिए समय-सारिणी में ब्रेक को भी शामिल करें।
मुख्य विषयों पर ध्यान दें
उम्मीदवार सबसे पहले उन विषयों पर फोकस करें जो NEET और बोर्ड परीक्षा दोनों के लिए उपयोगी हैं। छुट्टियों के दिन NEET के उन महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करें, जिन पर बोर्ड परीक्षाओं में उतना जोर नहीं दिया जाता है। इस तरह आप NEET और बोर्ड परीक्षा दोनों के लिए अध्ययन कर सकेंगे। तैयारी का स्तर और कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को तय करें और उनपर पूरा ध्यान दें।
अभ्यास करें
बोर्ड हो या NEET परीक्षा, दोनों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सवालों का निरंतर अभ्यास करना जरूरी है। उम्मीदवार दोनों परीक्षाओं के पिछले साल के प्रश्नपत्र और सैंपल पेपर हल करके देखें। इससे परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में समझ बढ़ेगी। उम्मीदवार अपनी प्रगति का मूल्यांकन करने और परीक्षा देने में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बार-बार मॉक टेस्ट हल करें। भौतिकी और रसायन विज्ञान से जुड़े सवालों को प्रमुखता से हल करें।
मार्गदर्शन लें
12वीं के साथ NEET की तैयारी के लिए उम्मीदवार कोचिंग कक्षाओं का सहारा ले सकते हैं। बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयों पर स्पष्टता के लिए शिक्षकों से परामर्श जरूर लें। जरूरत पड़ने पर सहपाठियों से सहयोग मांगने में संकोच न करें।