IBPS PO मुख्य परीक्षा नजदीक, उच्च अंक हासिल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मुख्य परीक्षा 5 नवंबर को है। इसमें मात्रात्मक योग्यता, सामान्य जागरूकता, रीजिनिंग, कंप्यूटर योग्यता, अंग्रेजी से सवाल पूछे जाएंगे। अब परीक्षा में केवल 2 दिन का समय शेष हैं। उम्मीदवार तैयारी में जुटे हैं, लेकिन कम समय में इन सभी विषयों का पाठ्यक्रम कवर कर पाना मुश्किल है। आइए जानते हैं परीक्षा से अंतिम 2 दिन पहले उम्मीदवारों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए।
मॉक टेस्ट हल करें
अधिकांश छात्र डर और घबराहट की वजह से परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। अब परीक्षा में बेहद कम समय बचा है। ऐसे में छात्र मॉक टेस्ट हल करके अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं। मॉक टेस्ट में कम नंबर आने पर बिल्कुल निराश न हों, केवल सवालों को हल करने की रणनीति बनाएं। आप प्रत्येक अनुभाग पर कितना समय खर्च करेंगे, इसकी योजना पहले से बना लें, ताकि परीक्षा हॉल में समय बर्बाद न हो।
रिवीजन करें
अंतिम समय में कुछ भी नया न पढ़ें, केवल रिवीजन पर ध्यान दें। महत्वपूर्ण टॉपिकों से संबंधित सभी जानकारियों को अच्छे से रिवाइज करें। परीक्षा तैयारी के दौरान अंग्रेजी भाषा की शब्दावली, गणित से जुड़े सूत्र और रीजनिंग के सवालों को हल करने की तकनीकों को पढ़ लें। अंग्रेजी में व्याकरण संबंधी बुनियादी अवधारणाओं पर ज्यादा ध्यान दें और निबंध के टॉपिकों के प्रमुख प्वाइंट्स पढ़ लें। कम समय में रिवीजन के लिए केवल नोट्स का उपयोग करें।
कठिन टॉपिकों में न उलझें
परीक्षा से 2 दिन पहले कठिन टॉपिकों में बिल्कुल न उलझें। अगर कोई महत्वपूर्ण टॉपिक है तो उसके कुछ प्वाइंट्स को समझ लें। कठिन टॉपिकों में समय बर्बाद करने की अपेक्षा पहले कवर किए जा चुके टॉपिकों को पढ़ें। कई बार सरल सवालों में भी गलतियां हो जाती है। ऐसे में आसान टॉपिकों को बिल्कुल नजरअंदाज न करें। लगातार पढ़ाई के बीच छोटे-छोटे ब्रेक जरूर लें, इससे केंद्रित होकर पढ़ाई करने में मदद मिलेगी।
सामान्य जागरूकता खंड पर दें विशेष ध्यान
इस खंड में कम तैयारी से अच्छे अंक लाना आसान है। उम्मीदवार करेंट अफेयर्स मैग्जीन के जरिए आर्थिक समाचार, खेल समाचार के बारे में पढ़ लें। सरकारी योजनाओं से संबंधित सभी जानकारियों को कवर करें। यूनेस्को के विरासत स्थलों की सूची, वन्य जीव, कला और संस्कृति, लोक नृत्यों के बारे में पढ़ें। वित्तीय दुनिया में आए उतार चढ़ाव, रिजर्व बैंक, राष्ट्रीय बैंक, बैंकों के विलय, बेसल नॉर्म्स, रेपो, रिवर्स रेपो, SEBI, मौद्रिक नीति, आर्थिक सर्वेक्षण की खबरों पर ध्यान दें।
तनावमुक्त रहने की कोशिश करें
परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तनावमुक्त रहना सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसे में अपने आप को शांत रखने की कोशिश करें। अपनी तैयारी पर भरोसा रखें और अनावश्यक दबाव को कम करें। परिणाम के बारे में सोचे बिना परीक्षा की तैयारी करें।