CBSE Exams: एक दिन पहले ऐसे करें तैयारी, परीक्षा में ये चीजें ले जाना न भूलें
CBSE की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2019 यानी कि कल से शुरू होने वाली हैं और छात्रों ने अपनी परीक्षा की तैयारी भी कर ली होगी। लेकिन परीक्षा के ठीक एक दिन पहले सबको लगता है कि उन्होंने अभी तक कुछ भी नहीं पढ़ा है और अब वो एक दिन में सब कैसे पढ़ सकते हैं। हमने अपने आज के इस लेख में बताया है कि छात्रों को अपनी परीक्षा के एक दिन पहले कैसे तैयारी करनी चाहिए। आइए जानें।
अपने द्वारा बनाए हुए नोट्स से करें रिवीज़न
CBSE बोर्ड परीक्षा से एक दिन पहले छात्रों को पढ़े हुए टॉपिक्स का रिवीज़न करना चाहिए। जब आपने कोई टॉपिक्स पढ़ा होगा, तब आपने उसका शॉर्ट नोट्स जरूर बनाया होगा। आपको उन्हीं नोट्स से टॉपिक्स का रिवीज़न करना चाहिए, क्योंकि जब आप नोट्स बनाते हैैं तो आप उसमें बुलेट पॉइंट में लिखते हैं और जरूरी पॉइंट नोट कर लेते हैं। इसलिए उन नोट्स से पढ़ने पर आपको मदद मिलती है और आपको अच्छे से समझ में आता है।
कुछ नया पढ़ने की कोशिश न करें
कई बार ऐसा होता है कि छात्र परीक्षा के दिन कोई नया टॉपिक पढ़ने लगते हैं और उसमें फंस जाते हैं। जिससे उनका ज्यादा समय उसमें ही निकल जाता है और वो कई बार कंफ्यूज भी हो जाते हैं। इसलिए हम छात्रों को सलाह देंगे कि परीक्षा के एक दिन पहले कुछ नया पढ़ने की न सोचें। जो उन्होंने पढ़ा हुआ है उसका ही रिवीजन करें। ज्यादा नंबर वाले टॉपिक्स पर अधिक ध्यान देकर पढ़ें।
तनाव से दूर रहें
तनाव एक ऐसी चीज है, जिसका आपकी परीक्षा पर काफी बुरा असर पड़ता है। परीक्षा के एक दिन पहले सबसे जरूरी काम ये करना है कि आपको तनाव से दूर रहना है। तनाव से दूर रहने के लिए परीक्षा के बारे में ज्यादा न सोचें, दोस्तों से ये न पूछें कि उन्होंनेे कितना पढ़ा है। अगर आप तनाव में रहते हैं तो आपने जितनी भी तैयारी की है वो बेकार हो सकती है। इसलिए तनाव रहित रहें।
ऐसे रहें ताजा
हम छात्रों को सलाह देंगे कि वे ताजा रहने की कोशिश करें। ताजा रहने के लिए रात में ज्यादा न पढ़ें, माता-पिता से बातें करें, टीवी देखें और अच्छा खाना खाएं। परीक्षा को परीक्षा ही रहने दें उसको अपने ऊपर हावी न होने दें।
ये चीजें ले जाना न भूलें
CBSE बोर्ड 2019 परीक्षा में रेगुलर छात्र अपनी स्कूल यूनिफार्म में ही जाएं। एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं और आपके एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के अलावा माता-पिता का हस्ताक्षर होना भी जरूरी है। एक पारदर्शी (Transparent) बैग में पेन और आवश्यक वस्तुएं ले जाएं। इसके अलावा अपने स्कूल का पहचान पत्र ले जाएं। डायबिटीज के छात्र अपने साथ कुछ खाने की चीजें भी ले जा सकते हैं। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन आदि न ले जाएं।
पूरी नींद लें
परीक्षा के एक दिन पहले आपको समय से सोना चाहिए, जिससे कि आप परीक्षा कक्ष में ताजा महसूस करें। परीक्षा में ले जाना वाली चीजों को रात में ही एक जगह रख लें, जिससे आपको सुबह देर न हो और आप कुछ न भूलें।