Indian Army Recruitment 2019: NCC पदों के लिए जल्द करें आवेदन, 7 फरवरी है अंतिम तिथि
भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन, NCC स्पेशल एंट्री के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। भारतीय सेना भर्ती 2019 के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अन्य किसी माध्यम से आवेदन नहीं कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता की जांच कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें। भारतीय सेना भर्ती 2019 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन आदि जानकारी इस लेख से पढ़ सकते हैं।
7 फरवरी है आवेदन की अंतिम तिथि
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी, 2019 से शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी, 2019 है। इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरूष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। NCC पुरूष उम्मीदवारों के लिए कुल 50 पदों पर और NCC महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 05 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इंडियन आर्मी भर्ती 2019 देखने वालों के लिए ये एक अच्छा मौका है।
क्या है शैक्षिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों के पास NCC 'C' सर्टिफिकेट है, उनके पास कम से कम 50% नंबरों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों ने NCC के 'C' सर्टिफिकेट परीक्षा में कम से कम 'B' ग्रेड हासिल किया हो और NCC के सीनियर डिवीजन/विंग में कम से कम दो अकादमिक वर्ष बिताएं हों। आर्मी पर्सनेल के वार्ड ऑफ बैटल कैजुअल्टी उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% नंबरों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद इस भर्ती के लिए दी गई आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। आवेदन सबमिट करने से पहले भरे गए विवरण को एक बार अच्छे से जांच लें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई भी गलती हुई तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
क्या है चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। उम्मीदवारों की पहले एक लिखित परीक्षा होगी, उसके बाद उनका साक्षात्कार होगा। अगर उम्मीदवार इन दोंनो चरणों को पास कर लेते हैं, तो वे भर्ती हो सकते हैं।