उत्तराखंड में खुलेगी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, क्वालिटी एजुकेशन हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम
अगर आप उत्तराखंड से हैं और विधि के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं तो अब आपका सपना बहुत जल्द सच होने जा रहा है। आपके लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही उत्तराखंड में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी खुलने जा रही है। जी हां आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बात की पुष्टि भी की है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया आभार व्यक्त
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह राज्य को क्वालिटी एजुकेशन हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी किया है। मुख्यमंत्री ने आशा की है कि राज्य में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना से प्रदेश के छात्रों के साथ ही पूरे देश से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं यहां आएंगे। इससे यूनिवर्सिटी के पास के क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा।
देश में हैं कुल 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
राज्य सरकार उत्तराखंड को एजुकेशन व टूरिज्म हब बनाना चाहती है और इसमें उनको केंद्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। अभी की बात करें तो देश में कुल 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हैं, जिनमें क्लैट के जरिए प्रवेश होता है। इनमें छात्रों को स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान किए जाते हैं। उत्तराखंड में देहरादून के निकट रानीपोखरी में लगभग 10 एकड़ भूमि में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी।
चार धाम ऑल वेदर रोड पर तेजी से चल रहा है काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले डोईवाला में CPAT की स्थापना हो चुकी है और क्लासेस भी शुरू हो गए हैं। पौड़ी गढ़वाल जिले के पैठानी में व्यावसायिक कॉलेज और किच्छा व लालढांग में दो नए मॉडल डिग्री कॉलेज के लिए जमीन का चयन और बजट भी स्वीकार किया जा चुका है। साथ ही कहा कि राज्य में डबल इंजन की डबल रफ्तार भी दिख रही है। चार धाम ऑल वेदर रोड पर भी तेजी से काम चल रहा है।