
SSC GD 2018: जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
क्या है खबर?
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज यानि 04 फरवरी, 2019 को कांस्टेबल की कंप्यूटर आधारित (CBT) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम जैसे पोस्ट आदि से उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।
एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित विवरण प्रदान किए गए हैं।
आइए जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड।
दस्तावेज़
11 फरवरी से है परीक्षा, एडमिट कार्ड के साथ ले जाएं ये दस्तावेज़
SSC 11 फरवरी, 2019 से 11 मार्च, 2019 तक SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2018 आयोजित करने जा रहा है।
एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, केंद्र कोड और हस्ताक्षर आदि विवरण होंगे।
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाना होगा।
एडमिट कार्ड पर दिए गए विवरणों की जांच जरूर करें। अगर एडमिट कार्ड में कोई गलत विवरण है, तो तुरंत आयोग से संपर्क करें।
योग्यता
क्या है न्यूनतम योग्यता प्रतिशत
सामान्य या पूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम योग्यता नंबर 35% और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/PWD उम्मीदवारों के लिए 33% है।
जो उम्मीदवार CBT परीक्षा में न्यूनतम योग्यता नंबर प्राप्त करेंगे, उनका चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए किया जाएगा।
जो उम्मीदवार PET और PST को पास करेंगे, उनका चयन विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) के लिए किया जाएगा।
इन सभी चरणों को पास करने के बाद उम्मीदवारों का चयन इस पद पर होगा।
प्रक्रिया
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को SSC GD एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उस रीजन (Region) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिससे उसने आवेदन किया है।
इसके बाद एडमिट कार्ड के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक विंडो खुलकर आएगी।
वहाँ आपको मांगे गए विवरण जैसे रोल नंबर/पंजीकृत आईडी नंबर, जन्मतिथि आदि डालकर लॉगिन करना होगा।
अब आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा, उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
जानकारी
क्या है परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों की 100 नंबर की CBT परीक्षा होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों से जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, हिंदी/अंग्रेजी और गणित से 25-25 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए उम्मीदवारों को पूरे 90 मिनट का समय दिया जाएगा।