LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: इंग्लैंड में इन भारतीय जोड़ियों ने साझेदारी में खेली हैं 350+ गेंद
गिल और राहुल ने मैनचेस्टर टेस्ट में की थी बड़ी साझेदारी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट: इंग्लैंड में इन भारतीय जोड़ियों ने साझेदारी में खेली हैं 350+ गेंद

Jul 31, 2025
04:38 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट में साझेदारियों का बहुत महत्व होता है। टेस्ट क्रिकेट में जब 2 बल्लेबाज मिलकर बड़ी साझेदारी करते हैं तो अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा देते हैं। इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है। खेल के इतिहास में भारत की ओर से इंग्लैंड में कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियां हुई हैं। इस बीच इंग्लैंड में खेलते हुए साझेदारी में 350+ गेंद खेलने वाली भारतीय जोड़ियों के बारे में जानते हैं।

#1 

शुभमन गिल और केएल राहुल (421 गेंद, मैनचेस्टर, 2025)

इंग्लैंड ने 669 रन बनाते हुए पहली पारी के आधार पर 311 रन की बढ़त हासिल की थी। जवाब में भारतीय टीम ने शून्य के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए। ऐसे में संकट की घड़ी में शुभमन गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर 421 गेंदों में 188 रन की साझेदारी की। क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए गिल ने शतक (103) लगाया, जबकि राहुल (90) ने उम्दा पारी खेली। भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ कराया।

#2 

संजय बांगर और राहुल द्रविड़ (414 गेंद, लीड्स, 2002)

साल 2002 में लीड्स में खेले गए टेस्ट में भारत के सलामी बल्लेबाज संजय बांगर और नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए राहुल द्रविड़ ने उल्लेखनीय साझेदारी की थी। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 414 गेंदों का सामना करते हुए 170 रन की साझेदारी की थी। द्रविड़ ने 307 गेंदों का सामना करते हुए 148 रन बनाए थे। वहीं, बांगर ने 236 गेंदों में 68 रन की पारी खेली थी।

#3 

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर (359 गेंद, लीड्स, 2002)

जिस मुकाबले में बांगर और द्रविड़ ने उम्दा पारियां खेलीं थी, उसकी मुकाबले में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने भी शतक जड़े थे। तेंदुलकर ने 330 गेंदों का सामना करते हुए 193 रन बनाए थे, जबकि गांगुली ने 167 गेंदों में 128 रन बनाए थे। इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 359 गेंदों में 249 रन की साझेदारी की थी। भारत ने उस मुकाबले को पारी और 46 रन से जीता था।

जानकारी

जडेजा और सुंदर ने भी की थी बड़ी साझेदारी 

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर 334 गेंदों में 203 रन की अटूट साझेदारी करते हुए मैच को ड्रॉ कराया था। जडेजा ने 107 और सुंदर ने 101 रन की पारी खेली थी।