LOADING...
आयरलैंड के डबलिन में भारतीय मूल के व्यक्ति पर नस्लीय हमला, किशोरों के समूह ने पीटा
आयरलैंड में भारतीय मूल के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा साझा की और तस्वीर दिखाई

आयरलैंड के डबलिन में भारतीय मूल के व्यक्ति पर नस्लीय हमला, किशोरों के समूह ने पीटा

लेखन गजेंद्र
Jul 31, 2025
05:02 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड के डबलिन में एक भारतीय मूल के व्यक्ति के साथ नस्लीय हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की है। पीड़ित संतोष यादव ने लिंक्डइन पर लिखा, 'कल शाम, डबलिन में मेरे अपार्टमेंट के पास मुझ पर एक क्रूर, अकारण नस्लवादी हमला हुआ। रात का खाना खाने के बाद, मैं अपने अपार्टमेंट के पास टहल रहा था, तभी 6 किशोरों के एक समूह ने मुझ पर पीछे से हमला कर दिया।'

आपबीती

"चश्मा तोड़ दिया और बहुत पीटा"

पीड़ित ने आगे लिखा, 'उन्होंने मेरा चश्मा छीन लिया, उसे तोड़ दिया, और फिर मेरे सिर, चेहरे, गर्दन, छाती, हाथों और पैरों पर बेरहमी से वार किए। मुझे फुटपाथ पर खून से लथपथ छोड़ दिया। मैंने किसी तरह गार्डा (पुलिस सेवा) को फोन किया। वे एक एम्बुलेंस से मुझे ब्लैंचर्डस्टाउन अस्पताल ले गए। मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि मेरे गाल की हड्डी टूट गई है, और अब मुझे विशेषज्ञ देखभाल के लिए रेफर कर दिया गया है।'

चिंता

डबलिन में बढ़ रहे हैं भारतीय और अल्पसंख्यकों पर हमले- पीड़ित

पीड़ित ने आगे लिखा, 'यह कोई अकेली घटना नहीं है। डबलिन में भारतीय पुरुषों और अन्य अल्पसंख्यकों पर नस्लवादी हमले बढ़ रहे हैं। बसों में, आवासीय परिसरों में और सार्वजनिक सड़कों पर। फिर भी, सरकार चुप है। कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। वे खुलेआम घूम रहे हैं और हमला करने के लिए दुस्साहस कर रहे हैं। हमें सुरक्षित महसूस करने का हक है। मैं आयरलैंड सरकार, भारतीय दूतावास से हमारी सुरक्षा के लिए कदम उठाने का अनुरोध करता हूं।'

हमला

कुछ दिन पहले भी हुआ था हमला

कुछ दिन पहले 19 जुलाई को भी 40 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति पर डबलिन के एक उपनगर में नस्लवादी हमला हुआ था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। व्यक्ति कुछ सप्ताह पहले आयरलैंड पहुंचा था। उस पर टैलाघ्ट में उस पर हमला किया गया। आयरलैंड में गार्डा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न के अल्टोना मीडोज में भी कुछ दिन पहले भारतीय नागरिक सौरभ आनंद पर नस्लीय हमला हुआ था।