'धड़क 2' का नया गाना 'तू मेरी धड़क है' हुआ रिलीज, विशाल मिश्रा ने दी आवाज
क्या है खबर?
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धड़क 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक हैं। खास बात यह है कि यह पहला मौका होगा, जब सिद्धांत और तृप्ति पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। 'धड़क 2' को 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अब रिलीज से एक दिन पहले निर्माताओं ने 'धड़क 2' का नया गाना 'तू मेरी धड़क है' जारी कर दिया है।
धड़क 2
तृप्ति और सिद्धांत की जोड़ी ने जीता दिल
'तू मेरी धड़क है' में तृप्ति और सिद्धांत की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों एक-दूजे से इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। इस गाने को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान शाजिया इकबाल ने संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म में आशीष चौधरी, विपिन शर्मा, मंजिरी पुपला, दीक्षा जोशी, अशवंत लोधी, अमित जाट, मयंक खन्ना और आदित्य ठाकरे जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Every note holds a tadap, every beat holds a dhadak! 🎶❤️🔥#TuMeriDhadakHai song out now.
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 31, 2025
🔗 - https://t.co/X4vyAHvvJx#Dhadak2 in cinemas tomorrow. pic.twitter.com/y2IVp2B4Oz