क्रिमिनल वकील कैसे बन सकते हैं? जानिए इसमें करियर बनाने के लिए क्या करें और कमाई
क्या है खबर?
भारत में लाखों की संख्या में छात्र कानून की डिग्री हासिल करते हैं। उनमें से कुछ क्रिमिनल वकील बनते हैं।
क्रिमिनल वकील एक ऐसा वकील होता है, जो आपराधिक मामलों को देखता है।
एक अच्छा क्रिमिनल वकील बनने के बाद बेहतरीन अवसर मिलते हैं। आप अच्छा पैसा तो कमा ही सकते हैं, साथ ही समाज के बड़े अपराधियों को सजा भी दिलवा सकते हैं।
आइए जानते हैं 12वीं के बाद क्रिमिनल वकील कैसे बनें।
कोर्स
क्रिमिनल वकील बनने के लिए कौन-सा कोर्स करें?
क्रिमिनल वकील बनने के लिए आपको क्रिमिनोलॉजी में डिग्री हासिल करनी होगी। आप LLB, BA LLB, BBA LLB और BCom LLB जैसी बैचलर डिग्री कर सकते हैं।
ग्रेजुएशन के बाद आप LLM, MPhil इन लॉ या LLD जैसी मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं।
क्रिमिनल वकील बनने के लिए आप एक साल का डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी का कोर्स भी कर सकते हो।
इसके बाद छात्रों को किसी अच्छे वकील के साथ रहकर काम सीखना होगा।
जानकारी
किस कॉलेज से पढ़ें?
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, लखनऊ यूनिवर्सिटी, गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सिम्बिओसिसि लॉ स्कूल, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, भारती विद्यापीठ न्यू लॉ कॉलेज, यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज और क्राइस्ट कॉलेज ऑफ लॉ।
प्रवेश परीक्षा
कौन-सी प्रवेश परीक्षा देनी होगी?
देश के टॉप कॉलेजों के LLB पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
छात्रों को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की परीक्षा पास करनी होती है।
CLAT देने के लिए किसी भी विषय के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।
इसके अलावा लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT), ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) और दिल्ली यूनिवर्सिटी की विधि प्रवेश परीक्षा भी होती है।
डिग्री हासिल करने के बाद बार काउंसिल की परीक्षा पास करनी होगी।
नौकरी
नौकरी के अवसर
क्रिमिनोलॉजी में डिग्री हासिल करने बाद नौकरी के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। आप सरकारी और निजी क्षेत्र में काम कर सकते हैं।
आज किसी भी कंपनी के साथ जुड़कर क्रिमिनल वकील, काउंसलर, सोशल वर्कर, क्राइम रिसर्चर और इंवेस्टिगेटर के रूप में काम कर सकते हैं।
भारत में लॉ कंपनियां, NGO, पुलिस विभाग और सरकारी एजेंसियां भी क्रिमिनल वकीलों को नियुक्त करती हैं।
लॉ का सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप फ्रीलांस वकील के रूप में भी काम कर सकते हैं।
वेतन
कितना मिलता है वेतन?
एक क्रिमिनल वकील के तौर पर आप अच्छे वेतन की उम्मीद कर सकते हैं।
अगर आपका खुद का कार्यालय है और फ्रीलांस काम कर रहें तो महीने में लाखों रुपये कमा सकते हैं।
वकील एक सुनवाई के लिए हजारों की फीस लेते हैं। केस सुलझने के बाद की फीस अलग होती है।
अगर आप किसी बड़ी सरकारी कंपनी या बड़े उद्योगपति के क्रिमिनल वकील हैं तो कमाई लाखों में होगी।
इस फील्ड में प्रसिद्ध होने के बाद कमाई बढ़ती है।
योग्यता
क्रिमिनल वकील बनने के लिए योग्यता
अगर आप क्रिमिनल वकील बनना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर विश्लेषणात्मक और अनुसंधान कौशल विकसित करना होगा।
अदालत के अंदर और बाहर बातचीत करना वकील की प्रमुख जिम्मेदारी होती है, इसलिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए।
एक अच्छा वकील बनने के लिए कानूनी दस्तावेज समीक्षा, मुकदमेबाजी मामले में प्रबंधन, कानूनी अनुपालन और कानूनी शोध जैसी क्षमताएं विकसित करनी होंगी।
आपके अंदर कानूनी प्रकियाओं और कानून के बारे में पढ़ने का जुनून होना चाहिए।