
केरल में 5 सप्ताह तक फंसे रहने के बाद ब्रिटिश F-35 लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी
क्या है खबर?
केरल के तिरुवनन्तपुरम हवाई अड्डे पर पिछले 5 हफ्ते से फंसे ब्रिटिश F-35B लड़ाकू विमान ने मंगलवार को उड़ान भरी। विमान अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया है। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो आई है, जिसमें विमान उड़ान भरते दिख रहा है। बता दें कि तकनीकी खराबी के कारण विमान 14 जून से तिरुवनन्तपुरम में ही खड़ा था। इसे ठीक करने के लिए भारतीय और ब्रिटेन के विशेषज्ञों की टीम जुटी हुई थी।
समस्या
विमान के हाइड्रोलिक प्रणाली में आई थी समस्या
ब्रिटिश रॉयल नौसेना के F-35B विमान में हाइड्रोलिक से जुड़ी परेशानी आ गई थी। विमान ठीक करने के लिए पहले ब्रिटिश नौसेना की 30 सदस्यीय टीम और ब्रिटिश इंजीनियरों की एक टीम केरल पहुंची थी, लेकिन असफल रही। इसके बाद ब्रिटेन से आई तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने विमान में हाइड्रोलिक प्रणाली में आई खराबी को ठीक कर दिया और सोमवार को इसे उड़ान भरने को हरी झंडी दी। विशेषज्ञों में विमान बनाने वाली कंपनी के जानकार भी शामिल थे।
ट्विटर पोस्ट
विमान ने उड़ान भरी
#WATCH | Kerala: The British Navy's F-35 fighter aircraft, which made an emergency landing at Thiruvananthapuram International Airport on June 14, takes off from the airport. pic.twitter.com/RT9vlsL73W
— ANI (@ANI) July 22, 2025
तकनीक
केरल कैसे पहुंचा था विमान?
तिरुवनन्तपुरम हवाई अड्डे पर खड़ा विमान HMS प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है। विमान ने 14 जून को केरल के तट से लगभग 100 समुद्री मील दूर ब्रिटिश विमानवाहक पोत से उड़ान भरी थी। विमान हिंद महासागर में संयुक्त समुद्री अभ्यास में हिस्सा ले रहा था। ऑस्ट्रेलिया जाते समय विमान तकनीकी कारणों से अपने बेस नहीं लौट सका और तिरुवनंतपुरम को आपातकालीन संदेश भेज लैंडिंग की अनुमति मांगी, जिसे एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने सहमति दे दी।