
श्रद्धा कपूर को पसंद आई मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा', लिखा- 5 बार देखूंगी
क्या है खबर?
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 18 जुलाई को रिलीज हुई उनकी इस फिल्म को पहले ही ब्लॉकबस्टर घोषित किया जा चुका है। आए दिन यह कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है, वहीं अहान-अनीत को बेहतरीन केमिस्ट्री ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने 'सैयारा' की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
तारीफ
सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे- श्रद्धा
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' की कहानी श्रद्धा को पसंद आ गई है, वहीं उन्होंने अहान और अनीत की केमिस्ट्री की भी तारीफ की। श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे। शुद्ध सिनेमा, शुद्ध ड्रामा, शुद्ध जादू। उफ बहुत समय बाद इतना भावुक महसूस हुआ।' उन्होंने अनीत के एक दृश्य की तस्वीर साझा करते हुए आगे लिखा, 'इस पल के लिए मैं इसे 5 बाद देखूंगी।'
सैयारा
'सैयारा' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
'सैयारा' ने 4 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 105.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म को बनाने में 45 करोड़ रुपये लगे थे। बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के जरिए अहान और अनीत ने बॉलीवुड में कदम रखा है। मोहित ने एक बार फिर 'आशिकी 2' वाला जादू चलाया है। युवा दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है।