Page Loader
राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, शिक्षा विभाग में 60,000 पदों पर होंगी नियुक्तियां
राजस्थान में 60,000 पदों पर जल्द भर्ती शुरू होगी।

राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, शिक्षा विभाग में 60,000 पदों पर होंगी नियुक्तियां

लेखन तौसीफ
Nov 04, 2021
04:00 pm

क्या है खबर?

राजस्थान सरकार हजारों युवाओं के शिक्षक बनने का सपना पूरा करने जा रही है। राजस्थान में अब 60,000 पदों पर जल्द भर्ती शुरू होगी। 2 नवंबर, 2021 को राजस्थान शिक्षा विभाग की रिव्यू मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए जिसमें बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती भी शामिल है। इसके अलावा, विद्यालयों को अपग्रेड करने और काफी समय से बीच में अटकी सरकारी भर्तियों पर भी चर्चा हुई।

ट्विटर पोस्ट

राजस्थान के मुख्यंमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विट कर यह सूचना दी

रिक्तियाँ

60,000 रिक्तियों में अध्यापकों के कितने पद?

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा निकाली जाने वाली कुल 60,000 रिक्तियों में से अध्यापक के 31,000 पद, बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के 9,862 पद, वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के 295 पद, व्याख्याता के 6,000 पद, द्वितीय श्रेणी अध्यापक के 10,000 पद, अध्यापक (विशेष शिक्षा) के 1000 पद, पुस्तकालय ग्रेड-द्वितीय के 460 पद, शारीरिक शिक्षक ग्रेड-द्वितीय के 461 पद, शारीरिक शिक्षक ग्रेड-तृतीय के 461 पद तथा प्रयोगशाला सहायक के 451 पद शामिल हैं।

डाटा

बीच में अटकी भर्तियों पर भी हुआ फैसला

गहलोत सरकार ने अटकी पड़ी भर्तियों पर भी फैसले लिए। पीटीआई ग्रेड-3 भर्ती 2011 के 193 पद, सीनियर टीचर भर्ती 2016 के 444 पद की वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। इसके अलावा, लेक्चरर भर्ती 2018 की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

बढ़ोतरी

महात्मा गांधी विद्यालयों की संख्या बढ़ाने पर विचार

शहरों में अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी विद्यालयों के प्रति लोगों का उत्साह देखते हुए राजस्थान सरकार ने इन विद्यालयों की संख्या बढ़ाने के लिए सर्वे करवाया जाएगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जहां आवश्यकता होगी, वहां अंग्रेजी माध्यम के स्कूल और खोले जाएंगे। वहीं उच्च एवं स्कूल शिक्षा के निजी शिक्षण संस्थानों में फीस निर्धारण और अन्य समस्याओं के लिए राजस्थान राज्य शिक्षा नियामक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।

प्राथमिकता

खिलाड़ियों और NCC उम्मीदवारों को मिलेगी प्राथमिकता

बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक खिलाड़ियों और एनसीसी की तरह ही स्काउट गाइड एवं NSS के विद्यार्थियों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दिए जाने के लिए अलग से नियम बनेगा। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तृतीय भाषा के 10 विद्यार्थी होने पर मांग के अनुरूप तृतीय भाषा जैसे संस्कृत, उर्दू, आदि भाषाओं के अध्ययन के लिए शिक्षक के पद का आवंटन होगा। खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए शारीरिक शिक्षकों के पद बढ़ाने के लिए परीक्षण कराया जाएगा।

नियुक्तियाँ

2018 से अब तक शिक्षा विभाग में हुईं 61,123 पदों पर नियुक्तियां

बैठक कै दौरान राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि दिसंबर, 2018 से अब तक विभाग में 61,123 पदों पर नियुक्तियां दी गई है और 23.720 पदोन्नतियां की गई हैं। करीब 60 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। प्रदेश के 481 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में तथा 145 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।