यहां ग्राम पंचायत सचिव के 3,000 से अधिक पदों पर निकलीं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने ग्राम पंचायत सचिव के 3,437 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ग्राम पंचायत सचिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की आखिरी तिथि 15 फरवरी, 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार GPSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
किस वर्ग के लिए कितन पदों पर होगी भर्ती?
गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड के मुताबिक ग्राम पंचायत सचिव के पद के लिए कुल 3,437 रिक्त पदों में से 1,557 पदों पर भर्ती होगी। वहीं, गुजरात में शैक्षिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (SEBC) के लिए 751 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 331 सीटें, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 259 सीटें, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 439 सीटें, दिव्यांग वर्गे के लिए 251 सीटें और पूर्व-सैनिकों के लिए 330 सीटें निर्धारित की गई हैं।
ग्राम पंचायत सचिव के पदों पर आवेदन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
ग्राम पंचायत सचिव के पदों पर इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (12वीं पास) या इसके समानांतर कोई योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ ही गुजरात सिविल सेवा वर्गीकरण और भर्ती (सामान्य) नियम, 1967 में निर्धारित अनुसार कंप्यूटर एप्लिकेशन का बुनियादी ज्ञान होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार को गुजराती या हिंदी या दोनों भाषाओं का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए और आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम 18 और अधिकतम 39 वर्ष आयु होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की आयु 18 से 41 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इन पदों पर आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार वेबसाइट www.gpssb.gujarat.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी को दर्ज कर पंजीकरण करें। अब अपने आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें। इसके बाद जरूरी जानकारी दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।