झारखंड में एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने एक्साइज कॉन्सटेबल के कुल 583 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च, 2022 होगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस वर्ग के लिए कितन पदों पर होगी भर्ती?
JSSC नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 583 पदों में 237 पद अनारक्षित हैं, वही 148 पद अनुसूचित जनजाति, 57 पद जनजाति, 50 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 32 पिछड़ा वर्ग और 59 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कितनी होनी चाहिए?
आयु सीमा: सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग के पुरूषों की उम्र 27 वर्ष और महिला उम्मीदवारों की उम्र 28 वर्ष तक होनी चाहिए। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों की उम्र 30 वर्ष तक होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा और वेतन कितना मिलेगा?
वेतन: JSSC की इस भर्ती के तहत एक्साइज कॉन्सटेबल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रूपये से लेकर 63,200 रूपये तक का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा। आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और चिकित्सीय जांच के बाद किया जाएगा। लिखित परीक्षा में तीन पेपर होंगे। पहले पेपर में भाषा ज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे, दूसरे पेपर में क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा के आधार पर प्रश्न होंगे और तीसरे पेपर में सामान्य अध्ययन, विज्ञान, गणित और झारखंड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी पेपर दो-दो घंटे के होंगे और इन सभी पेपरों में उम्मीदवार को 30 प्रतिशत से अधिक अंक लाने होंगे।
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाएं। अब 'JECCE-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन' पर क्लिक करें और परीक्षा के लिए पंजीकरण करें। इसके बाद दोबारा लॉगिन करें और अपना विवरण प्रदान करें। अब परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद स्कैन की हुई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें। 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें और उसका प्रिंट आउट ले लें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।