झारखंड: 1,200 से अधिक जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
इंजीनियरिंग कर चुके युवाओं के लिए झारखंड में सरकारी नौकरी करने का अच्छा अवसर है।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की डिप्लोमा स्तर की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस भर्ती के तहत इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के 1,289 पदों पर भर्ती होगी।
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मार्च, 2022 है।
इच्छुक उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किन विभागों में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती होगी?
JSSC की तरफ से जूनियर इंजीनियर के कुल 1,289 पदों पर निम्न विभागों में भर्ती होगी- जूनियर इंजीनियर (विद्युत) नगर विकास विभाग: 46 जूनियर इंजीनियर (असैनिक) नगर विकास विभाग: 188 जूनियर इंजीनियर (यांत्रिक) नगर विकास विभाग: 51 जूनियर इंजीनियर (असैनिक) पेयजल स्वच्छता विभाग: 171 जूनियर इंजीनियर (असैनिक) जल संसाधन विभाग: 400 जूनियर इंजीनियर (यांत्रिक) जल संसाधन विभाग: 30 जूनियर इंजीनियर (असैनिक) पथ निर्माण विभाग: 392 जूनियर इंजीनियर (कृषि) कृषि विभाग: 11
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा पास होना अनिवार्य है, हालांकि संबंधित ब्रांच में अधिक योग्यता वाले भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए झारखंड के मान्यता प्राप्त स्कूल, कालेजों से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों पर यह अनिवार्यता लागू नहीं होगी।
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए और वेतन कितना मिलेगा?
आयु सीमा: JSSC की तरफ से जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 के अनुसार की जाएगी। वेतन: इन पदों पर चयन हो जाने के बाद अभ्यर्थी को 35,400-1,12,400 रूपये मासिक वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। झारखंड के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। चयन प्रक्रिया: नियुक्ति के लिए सिर्फ मुख्य परीक्षा होगी और इसमें दो पेपर होंगे। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाएं। अब 'JDLCCE-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन' पर क्लिक करें और परीक्षा के लिए पंजीकरण करें। इसके बाद दोबारा लॉगिन करें और अपना विवरण प्रदान करें। अब परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद स्कैन की हुई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें। अब 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें और उसका प्रिंट आउट ले लें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।