GATE 2023 का परिणाम घोषित, ऐसे देखें नतीजे
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आवेदन पोर्टल पर लॉगिन कर GATE के परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। हालांकि, अभी वेबसाइट स्लो है। IIT-कानपुर ने GATE परीक्षा के नतीजे घोषित करने की तारीख पहले ही बात दी थी, जिसके बाद से परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र परिणामों का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।
फरवरी में आयोजित हुई थी परीक्षा
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य, कला में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी को आयोजित हुई थी। परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में हुआ था। परीक्षा आयोजित होने के 9 दिन बाद 21 फरवरी को अंतरिम उत्तर कुंजी प्रकाशित की गई थी। उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 25 फरवरी तक का समय दिया था। इस साल लगभग 6.8 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।
ऐसे चेक करें परिणाम
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था वे परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां GATE परिणाम पर क्लिक करें। यहां आपको नामांकन आईडी, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद सबमिट करते ही स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित होगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है उन्हें कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल और CCMT काउंसलिंग के लिए अलग से आवेदन करना होगा।
कब जारी होंगे व्यक्तिगत स्कोर कार्ड?
GATE 2023 के लिए व्यक्तिगत स्कोर कार्ड 21 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। स्कोर कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, कुल अंक, योग्यता अंक, पंजीकरण संख्या जैसे विवरण शामिल होते हैं। GATE का स्कोर उम्मीदवारों को विभिन्न सत्रों में प्राप्त होने वाले अंकों को सामान्यीकरण नीति के अनुसार परिवर्तित करके बनता है। स्कोर तैयार करने के लिए कट-ऑफ सबसे महत्वपूर्ण है। कई सत्रों में आयोजित विषयों के लिए सामान्यीकरण नीति अपनाई जाती है।
3 साल तक मान्य होता है स्कोर
एक बार GATE की परीक्षा पास करने के बाद इसका स्कोर 3 साल के लिए मान्य होता है। GATE परीक्षा पास करने के बाद सरकारी क्षेत्रों में नौकरी और उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन IIT-बॉम्बे, IIT-दिल्ली, IIT-कानपुर, IIT-गुवाहाटी, IIT-खड़गपुर, IIT-मद्रास, IIT-रुड़की, IIT-बेंगलुरु करते हैं। इस बार परीक्षा का आयोजन IIT-कानपुर की ओर से किया गया था और परीक्षा के आयोजन होने के 1 महीने बाद ही परिणाम घोषित कर दिया गया।