JEE Advanced Result 2019: जारी हुए नतीजे, कार्तिकेय गुप्ता ने किया टॉप
आज यानी 14 जून, 2019 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने JEE एडवांस 2019 रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वे अपने स्कोर के साथ-साथ अपनी अखिल भारतीय रैंक भी देख सकते हैं। इसके माध्यम से छात्रों को देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है। आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।
कार्तिकेय गुप्ता ने किया टॉप
परीक्षा में कार्तिकेय गुप्ता ने टॉप किया है। JEE एडवांस में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल नंबर फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित में प्राप्त नंबरों का योग है। AIR रैंक लिस्ट कुल नंबरों के आधार पर तैयार की जाती है। वे उम्मीदवार जो पेपर 1 और पेपर 2 के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें मेरिट लिस्ट के लिए मान्य माना जाएगा। साथ ही प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर न्यूनतम निर्धारित नंबर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
इतने नंबरों के लिए हुई परीक्षा
JEE एडवांस 2019 इस साल 27 मई, 2019 को आयोजित किया गया था। लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षा की तिथि 19 मई, 2019 से 27 मई, 2019 को स्थगित कर दी गई थी। सीट अलॉटमेंट राउंड 19 जून, 2019 से 17 जुलाई, 2019 तक ऑनलाइन आयोजित किया जाना है। इस साल JEE एडवांस्ड परीक्षा कुल 372 नंबरों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 186-186 नंबरों के थे।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
उम्मीदवार अपना JEE एडवांस रिजल्ट 2019 देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं। अब JEE एडवांस रिजल्ट 2019 के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विडों खुकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे आवश्यक विवरण दर्ज करें। अब आपके सामने JEE Advanced Result 2019 होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें आप उसकी हार्ड कॉपी भी निकाल सकते हैं।
यहां से देखें रिजल्ट
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना JEE एडवांस का रिजल्ट आधिकारकि वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।