Page Loader
रेलवे में अप्रेंटिस के 3,115 पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
ईस्टर्न रेलवे ने निकाली 3,115 पदों पर भर्ती

रेलवे में अप्रेंटिस के 3,115 पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

लेखन राशि
Sep 14, 2023
01:07 pm

क्या है खबर?

भारतीय रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ईस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस भर्ती, 2023 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक कुल 3,115 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 26 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। आइए इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।

पद

जानिए पद विवरण

भर्ती के जरिए फीटर, मैकेनिक, कारपेंटर, लाइनमैन, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, वेल्डर, मशीनिस्ट और पेंटर आदि पदों पर नियुक्ति होगी। हावड़ा रेलवे डिवीजन में 659 पद, मालदा रेलवे डिवीजन में 138 पद, जामलपुर वर्कशॉप में 667 पद, लिलुआ वर्कशॉप में 612 पद, सियालदह रेलवे डिवीजन में 440 पद, कंचरपरा वर्कशॉप में 187 और आसनसोल रेलवे डिवीजन में 412 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें कुछ पद सामान्य वर्ग के लिए हैं, अन्य पदों पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम 10 साल की छूट मिलेगी।

चयन

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के जरिए होगा। मेरिट सूची 10वीं और ITI डिप्लोमा सर्टिफिकेट में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। जिन उम्मीदवारों के अंक ज्यादा होंगे, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। 2 उम्मीदवारों की जन्मतिथि समान होने पर 10वीं की परीक्षा पहले पास करने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता मिलेगी। दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के बाद अंतिम परिणाम जारी होगा। उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान सरकारी नियमानुसार भुगतान दिया जाएगा।

आवेदन

कैसे करें आवेदन?

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सभी दिशा-निर्देश पढ़ें, इसके बाद आवेदन फॉर्म खोलें। यहां मांगी गई सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। इसके बाद 10वीं और ITI सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी, जाति प्रमाणपत्र और तस्वीर अपलोड करें। सामान्य/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि SC/ST/दिव्यांग वर्ग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट मिली है।