वायु अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, जानिए योग्यता मापदंड
सेना में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अग्निपथ योजना के तहत वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जुलाई की सुबह 10 बजे से आवेदन शुरू होंगे। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 17 अगस्त रात 11 बजे तक का समय दिया गया है। अग्निवीर पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आइए आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
क्या है शैक्षणिक योग्यता?
इस भर्ती के लिए विज्ञान संकाय से 12वीं पास या समकक्ष युवक-युवती आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होने के साथ ओवरऑल 12वीं में 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए 27 जून, 2003 से 27 दिसबंर, 2006 के बीच जन्मे युवक-युवती ही आवेदन के पात्र हैं।
क्या है शारीरिक योग्यता?
अग्निवीर पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए सामान्य शारीरिक मानक तय किए गए हैं। इसके अनुसार, पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई 152.5 सेंटीमीटर और महिला उम्मीवदवारों के लिए स्वीकार्य ऊंचाई 152 सेंटीमीटर है। उत्तर पूर्व या पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेंटीमीटर है। लक्षद्वीप के पहाड़ी क्षेत्रों के उम्मीदवारों के मामले में न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर है। अन्य जरूरी शारीरिक मापदंड के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 2 चरणों में होगा, पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी। लिखित परीक्षा 13 अक्टूबर को होगी। इसके लिए अलग-अलग जिलों में केंद्र बनाए जाएंगे। सभी केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा के लिए 2 से 3 दिन पहले एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को PET और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों को 10वीं की अंकसूची या समकक्ष प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। 18 साल से कम उम्र होने पर उम्मीदवारों के माता-पिता या गार्जियन के हस्ताक्षर की जरूरत होगी। पंजीकरण होने के बाद सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन फॉर्म भरना होगा। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।