अगली खबर

पश्चिम बंगाल: कुर्मी समुदाय का रेल रोको आंदोलन, 46 से अधिक ट्रेनें रद्द
लेखन
गजेंद्र
Apr 05, 2023
01:38 pm
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में कुर्मी समुदाय के एक संगठन के आंदोलन के कारण बुधवार को करीब 46 से अधिक ट्रेनें रद्द हो गईं और कई का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।
पुरुलिया के दो स्टेशनों कुस्तौर और खेमशुली में समुदाय के लोगों ने सुबह से ही नाकाबंदी कर दी, जिससे ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ।
रद्द की गई ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं। संगठन ने अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की है।
आंदोलन
क्या है मांग?
कुर्मी समाज ने कुर्मियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने और सरना धर्म को मान्यता देने की मांग की है। रेल रोको आंदोलन का फैसला समाज की एक बैठक में लिया गया।
समाज के मुख्य सलाहकार अजीत प्रसाद महतो ने कहा कि पिछले कुछ सालों से कुर्मी समाज अनुसूचित जनजाति में शामिल होने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।