
DU ने जारी की पहली कट ऑफ लिस्ट, प्रवेश के लिए इन बातों का रखें ध्यान
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने गुरुवार रात स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कट ऑफ घोषित कर दी है।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। जिससे कि कॉलेज अनुसार और विषय अनुसार कट ऑफ की जांच कर सके।
उम्मीदवार पहली सूची के तहत 01 जुलाई, 2019 तक दाखिला ले सकते हैं।
इस साल विश्वविद्यालय पांच कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा। दूसरी लिस्ट 04 जुलाई, तीसरी 09 जुलाई, चौथी 15 जुलाई और पाँचवीं लिस्ट 20 जुलाई को जारी की जाएगी।
महत्वपूर्ण बिंदु
सबसे पहले एडमिशन पोर्टल पर करें लॉग इन
छात्रों को कॉलेज और कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए।
पहली लिस्ट घोषित होने के बाद आवेदकों को पात्र कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की लिस्ट से कॉलेज और पाठ्यक्रम चुनने के लिए सबसे पहले प्रवेश पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
उम्मीदवार को सभी आवश्यक दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी के साथ प्रवेश के लिए संबंधित कॉलेजों में जाना होगा।
फॉरेंसिक वेरिफिकेशन
फॉरेंसिक वेरिफिकेशन के लिए देने होंगे दस्तावेज
आवेदक वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज को दस्तावेज प्रस्तुत करता है, जिसके बाद प्रिंसिपल प्रवेश के लिए मंजूरी देता है।
यदि सभी दस्तावेजों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन नहीं किया जा सकता है, तो कॉलेज प्रोविजनल प्रवेश देगा।
दाखिला लेने वाले छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के अंतिम दिन के एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी फॉरेंसिक वेरिफिकेशन के लिए देनी होंगी। ऐसा न करने पर उनका प्रोविजनल प्रवेश रद्द हो सकता है।
फीस
24 घंटे के भीतर जमा करें फीस
ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने के लिए आवेदक को अपने पोर्टल पर एक लिंक प्राप्त होगा।
छात्रों को संस्थान के प्रमुख द्वारा प्रवेश की मंजूरी के बाद 24 घंटों के भीतर भुगतान करना चाहिए और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रमाण के रूप में रसीद, लेनदेन आईडी, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग विवरण और लेनदेन की तारीख को रखना चाहिए।
फीस के सफल भुगतान पर आवेदक को उक्त कॉलेज में प्रोविजनल प्रवेश दिया जाता है।
दस्तावेजों
चाहिए होंगे ये दस्तावेज
प्रवेश के लिए छात्रों को नीचे बताए गए निम्न दस्तावेजों की जरुरत होगी।
छात्रों को प्रवेश पोर्टल से फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले जाना होगा, आवश्यक सहायक दस्तावेजों के साथ उनकी फोटोकॉपी और तीन हालिया पासपोर्ट आकार की तस्वीरें लेनी होंगी।
आवेदकों को प्रवेश के समय स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के दो सेट के साथ 10 और 12 मार्कशीट, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी SC/ST/OBC/EWS/CW/KM प्रमाण पत्र, OBC (गैर क्रीमी लेयर) प्रमाण पत्र आदि ले जाना होगा।