
DU Admission 2019: ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए बदली तिथि, जानें कब होगी परीक्षा
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में 30 मई, 2019 से अंडरग्रेजुएट (UG) पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
वहीं पोस्टग्रेजुएशन (PG) कार्यक्रम, साइबर सुरक्षा और कानून में पोस्ट-ग्रेजुएशन डिप्लोमा और M.Phil, PhD कार्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया 03 जून, 2019 से शुरू हो गई है।
इसी बीच कल यानी गुरुवार शाम को यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा की नई तारीखें जारी कर दी हैं।
आइए जानें नई तिथियों के अनुसार कब होगी प्रवेश परीक्षा।
तिथियां
30 जून से होगी परीक्षा
कल DU की तरफ से जारी हुए तिथि के अनुसार अब प्रवेश परीक्षा 30 जून, 2019 से शुरू होगीं।
एडमिशन कमिटी के अनुसार एक या दो दिन में परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की तिथि 22 जून, 2019 से 1 जुलाई, 2019 के बीच बताई गई थीं, लेकिन एडमिशन कमिटी ने कहा कि यह तिथियां संभावित हैैं।
छात्रों की संख्या
अभी तक इतने छात्र कर चुकें हैं रजिस्टर
DU अधिकारियों ने परीक्षा शेड्यूल बदलने का कारण बताते हुए कहा कि तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं, लेकिन अभी कुछ काम बाकी है।
DU ने पहले UG रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तिथि को भी आगे बढ़ाया है, जिस कारण प्रक्रिया काफी लेट हो गई।
यूनिवर्सिटी ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की चार बार संभावित तारीखें बताकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया था।
DU में अभी तक 2 लाख 40 हजार से ज्यादा छात्र UG के लिए रजिस्टर कर चुके हैं।
आवेदन
ये है आवेदम की अंतिम तिथि
बता दें कि UG प्रेग्राम के लिए 1 लाख 37 हजार छात्रों ने फीस जमाकर करके प्रक्रिया पूरी कर ली है।
वहीं अगर हम इकनॉमिकली वीकर सेक्शन कोटा की बात करें, तो इसके तहत अभी तक लगभग 2800 छात्रों ने ही आवेदन किया है।
DU में UG कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 जून, 2019 है और बाकी कोर्सेज के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 17 जून, 2019 है।