
JEE Advanced 2019: छात्रों की पहल पसंद है IIT बॉम्बे, दूसरे नंबर पर दिल्ली
क्या है खबर?
12वीं के बाद इंजीनियरिंग करना साइंस छात्रों की पहली पसंद होती है। इसके साथ ही इंजीनियरिंग करने के लिए छात्रों के बीच IITs काफी लोकप्रिय हैं।
IITs में प्रवेश के लिए JEE आयोजित कराई जाती है। हर साल JEE एडवांस में टॉपर्स की पहली पसंद IIT बॉम्बे होती है।
इस साल भी हर साल की तरह टॉपर्स की पहली पसंद IIT बॉम्बे ही है।
आइए जानें पूरी खबर।
#2
IIT दिल्ली है दूसरे नंबर पर
टॉप 100 रैंकर्स में से 64 ने IIT बॉम्बे को चुना है।
छात्रों की दूसरी पसंद IIT दिल्ली है। IIT बॉम्बे के बाद 33 छात्रों ने IIT दिल्ली को चुना है और उसमें प्रवेश लेकर अपनी सीट पक्की कर ली है।
अगर हम पिछले साल की बात करें, तो पिछले साल 100 टॉपर्स में से IIT बॉम्बे में 63 टॉपर्स ने प्रवेश लिया था। वहीं, 50 टॉपर्स में से IIT बॉम्बे में प्रवेश लेने वालों की संख्या 47 थी।
छात्र
इन IITs को मिले इतने छात्र
जॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने एडमिशन के लिए पहले राउंड में छात्रों की पसंद के अनुसार IITs, NITs, IIIT और गवर्नमेंट फंडेड टेक्नॉलॉजिकल इंस्टिट्यूशंस में सीटें प्रदान की हैं।
कुल 500 टॉपर्स में से 147 छात्रों को IIT बॉम्बे और 142 छात्रों को IIT दिल्ली में सीट मिली है।
IIT मद्रास को 53 छात्र और IIT कानपुर को 52 छात्र मिले हैं। वहीं, IIT खड़गपुर को 47 छात्र और IIT रुड़की को 35 छात्र मिले हैं।
अन्य IITs
नई IIT में इतने छात्रों ने लिया प्रवेश
अगर हम नई IITs की बात करें, तो टॉप 500 में से 7 छात्रों ने IIT हैदराबाद को चुना है।
वहीं, इस साल टॉप 100 टॉपर्स में से 3 छात्रों ने IIT मद्रास की जगह IIT कानपुर को चुना है।
14 जून को JEE एडवांस 2019 का रिजल्ट घोषित किया गया था।
महाराष्ट्र के कार्तिकेय गुप्ता ऑल इंडिया टॉपर के रूप में उभरे हैं।
कार्तिकेय ने JEE एडवांस परीक्षा में कुल 372 में से 346 नंबर हासिल किए हैं।