Page Loader
JEE Advanced: इस साल KVS के 1,019 छात्रों ने पास की JEE एडवांस परीक्षा

JEE Advanced: इस साल KVS के 1,019 छात्रों ने पास की JEE एडवांस परीक्षा

Jun 22, 2019
03:43 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय संगठन के छात्रों ने इस साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) में अच्छा प्रदर्शन किया है। KVS के 6,094 छात्र JEE एडवांस परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 1,019 ने इसको पास किया और भारत में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रवेश के लिए अपना रास्ते साफ कर लिया। JEE एडवांस का रिजल्ट पिछले शुक्रवार को घोषित हो गया था और 38,705 उम्मीदवारों ने परीक्षा की कट-ऑफ लिस्ट में अपना नाम शामिल किया था।

परीक्षा

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा

JEE मेन के लिए इस वर्ष जनवरी और अप्रैल में दो बार परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 21,229 KV छात्र उपस्थित हुए थे। उनमें से 6,094 छात्रों ने 27 मई, 2019 को परीक्षा के लिए उपस्थित होकर JEE एडवांस के लिए कट ऑफ में अपना नाम शामिल कर लिया है और हुए। JEE में असाधारण प्रदर्शन करने के अलावा केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने इस वर्ष 12वीं के बोर्ड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

CBSE 12वीं

CBSE 12वीं में KV के इतने छात्रों ने पास की परीक्षा

इस साल CBSE 12वीं में भी KVS ने काफी अच्छा रिजल्ट दर्ज किया है। इस साल KVS के 98.54% छात्रों ने बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अलावा लगातार दूसरे वर्ष के लिए KVS सभी संस्थानों की श्रेणी में सबसे ऊपर है। इन आंकड़ों को देखकर कह सकते हैं कि KVS अपने छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में देश भर में 1,205 KV स्कूल हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय

जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने भी किया अच्छा प्रदर्शन

एक अन्य सरकारी संस्था नवोदय विद्यालय ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। KVS ही नहीं सरकार द्वारा संचालित एक अन्य संस्था ने भी JEE एडवांस में अच्छा रिजल्ट दर्ज किया है। जवाहर नवोदय विद्यालय के परीक्षा के लिए उपस्थित 4,451 छात्रों में से 966 छात्रों ने कट ऑफ में अपना नाम शामिल किया है। सिर्फ JEE ही नहीं नवोदय विद्यालय के 12,654 छात्रों ने इस साल मेडिकल प्रवेश के लिए राष्ट्रीय प्रवेश स्तर की परीक्षा NEET में क्वालीफाई किया है।

ट्विटर पोस्ट

966 जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने पास की परीक्षा