DU: NSUI का किसानों और शहीदों के बच्चों को तोहफा, भरेगा उनकी पूरे साल की फीस
वे शहीद और किसानों के बच्चे हैं, जिनकी आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है और वे भी दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं तो उनके लिए एक खुशखबरी है। DU के इस सत्र में दाखिला लेने वाले शहीद और किसान के बच्चों की पूरे साल की फीस भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन (NSUI) भरेगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर NSUI ने ये नई घोषणा की थी। आइए जानें पूरी खबर।
देगी एक साल की पूरी फीस
NSUI ने कहा है कि संगठन सेना, सुरक्षाबल, अर्ध सुरक्षाबल में शहीद हुए जवानों के बच्चों के लिए अपना हाथ बढाना चाहती है। इसलिए NSUI इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने की इच्छा रख रहे शहीद जवानों के बच्चों के लिए एक साल की फीस भरना चाहती है। NSUI के अनुसार जिस तरह से तमाम पार्टियों ने पिछले कुछ दिनों में सेना का राजनीतिकरण किया, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए उन जवानों के परिवारों के साथ NSUI खड़ी है।
इस प्रकार उठाएं लाभ
इतना ही नहीं NSUI उन किसानों के परिवारों का साथ भी देगी, जिन्होंने बैंकों का ऋण ना चुका पाने के कारण आत्महत्या की थी। इसका लाभ उठाने के लिए NSUI द्वारा जारी इस ईमेल nsuifordu@gmail.com पर छात्रों को रजिस्टर करना होगा। उसके बाद इसका वेरिफिकेशन राष्ट्रीय कमेटी करेगी और उन सभी बच्चों की सेवा करेगी। NSUI इसको राहुल गांधी के जन्मदिन पर उनकी सोच के रूप में जवानों और किसानों के परिवारों को पहुंचाना चाहती है।
नीरज कुंदन ने कहा- उनका परिवार है हमारा परिवार
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा है कि NSUI ये काम सेवा भाव से करना चाहती है। NSUI अपने देश के जवानों और किसानों के साथ हमेशा है और उन्हें जब भी हमारी ज़रूरत होगी तब हम उनके साथ होंगे। उनका परिवार हमारा परिवार है।
आज है DU में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में सभी प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि है। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद DU ने आवेदन प्रक्रिया 22 जून, 2019 तक बढ़ा दी थी। DU 28 जून, 2019 को अपने कॉलेजों में विभिन्न स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। पहले के कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहली कटऑफ 20 जून, 2019 को जारी करने की घोषिणा की थी।