बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराते समय रखें इन बातों का खास ध्यान, नहीं होंगे बोर
काफी लंबे समय से स्कूल बंद हैं, लेकिन स्कूली शिक्षा अभी भी जारी है। बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूल नहीं जा पा रहे तो उसे उन तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन संसाधनों का सहारा लिया जा रहा है। इस कारण अभिभावकों को अपने ऑफिस, घर के साथ-साथ बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई पर भी ध्यान देना पड़ता है। इसके लिए उन्हें सीखना चाहिए कि वे बच्चों को किस प्रकार ऑनलाइन पढ़ाएं और उनकी मदद करें।
धैर्य रखना है जरूरी
इस समय अभिभावक अपने बच्चों के लिए शिक्षक के रुप में काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें बच्चों को पढ़ाने के लिए धैर्य रखना होगा। किसी भी कॉन्सेप्ट और बेसिक्स को समझने या समझाने के लिए धैर्य की जरूरत होती है। ऑनलाइन शिक्षा में आपके पास अपने अनुसार किसी भी टॉपिक को देर तक पढ़ने के लिए पर्याप्त समय होता है। इस कारण माता-पिता को बच्चों को कॉन्सेप्ट पर काम करने और धैर्य बनाएं रखने को कहना चाहिए।
बच्चों को दें अच्छा कंटेंट
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगने वाली क्लासेस में बनवाए गए नोट्स या दिए गए स्टडी मेटेरियल सामान्य क्लासेस में बनवाए गए नोट्स से काफी अलग और अच्छे होते हैं। इन पर छात्रों को वीडियो, ऑडियो, एनीमेटिड आदि प्रकार का कंटेंट भी मिलता है। अभिभावकों को अपने बच्चों के एक टॉपिक को समझने के लिए अलग-अलग प्रकार का कंटेंट देना चाहिए ताकि उन्हें पढ़ने में रुचि आए। इससे उनका पढ़ाई में मन भी लगेगा और कुछ अलग सीखने को भी मिलेगा।
संसाधन का ध्यानपूर्वक करें चयन
आज कल डिजिटल माध्यम से पढ़ाई करते समय कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। अभिभावकों को ध्यान रखना चाहिए कि उनका बच्चा किस वेबसाइट्स से पढ़ाई कर रहा है और किस प्रकार का कंटेंट ले रहा है। पिछले कई दिनों में छात्रों को गलत प्रकार के कंटेंट मिलने के कई मामले सामने आए हैं। इस कारण अभिभावकों को सर्तक रहना चाहिए और अपने बच्चों को भी गलत और सही के बीच का फर्क बताना चाहिए।
पाठ्यक्रम का रखें खास ध्यान
अभिभावकों को ध्यान रखना होगा कि बच्चा अपने क्लास का पाठ्यक्रम ही पढ़े। उदाहरण के लिए जूलियस सीज़र छोटे क्लासों से लेकर 10वीं और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर तक पढ़ाया जाता है। इस कारण आपको ध्यान रखना होगा कि बच्चा अपने स्तर का पाठ्यक्रम ही पढ़े।
अभ्यास करने पर ध्यान दें
किसी भी चीज को सीखने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप कितने घंटे पढ़ रहे हैं। जरूरी है कि आप जितना भी पढ़ें मन से पढ़ें और उसका अभ्यास करें। बेसिक्स और कॉन्सेप्ट पर अच्छी पकड़ बनाएं रखने के लिए आपको सही तरीके की जरुरत होती है। अभिभावकों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे पढ़ी हुई चीजों का अभ्यास करें और उन पर फोक्स बनाएं रखें।
बच्चों को प्रोत्साहित करें और उसका महत्व बनाएं
ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें और खुद का मनोबल भी बढ़ाएं ताकि उन्हें ये न लगे कि उनकी पढ़ाई में नुकसान हो रहा है। अभिभावकों को अपने बच्चों को इसके महत्व को समझाना चाहिए।