दिल्ली: हंसराज कॉलेज में होगा गाय पर शोध, विरोध में उतरे छात्र
दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में 'स्वामी दयानंद संवर्द्धन और अनुसंधान केंद्र' खुलने पर विवाद शुरू हो गया है। विरोध कर रहे छात्रों का आरोप है कि इस केंद्र की स्थापना महिला छात्रावास के लिए निर्धारित जगह पर की गई है। हालांकि, कॉलेज की प्राचार्य रमा शर्मा का कहना है कि यह गौ केंद्र कोई 'गौशाला' नहीं है और इस छोटी सी जगह का गर्ल्स हॉस्टल की जमीन से कोई लेना देना नहीं है।
परिसर में छात्रों को मिला दूध, हवन में काम आएगा घी- प्राचार्य
इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए प्राचार्य रमा शर्मा ने कहा था कि अभी एक केंद्र के साथ शोध शुरू किया गया है और यदि यह उपयोगी और फायदेमंद साबित होता है तो केंद्रों का विस्तार किया जाएगा। प्राचार्य के अनुसार, यह केंद्र सिर्फ गाय के विभिन्न पहलुओं पर शोध नहीं करेगा, बल्कि यह छात्रों के लिए शुद्ध दूध और घी भी प्रदान करेगा और परिसर में आयोजित मासिक हवन में भी काम आएगा।
कॉलेज प्रशासन के इस निर्णय के खिलाफ शुरू हुई ऑनलाइन पिटीशन
हंसराज कॉलेज प्रशासन की ओर से 'गौशाला' खोलने पर कॉलेज के छात्रों ने ऐतराज जताया है। इसके विरोध में हंसराज स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) यूनिट ने ऑनलाइन पिटीशन साइन कराना शुरू कर दिया है। SFI का कहना है कि यह गौशाला उसी जगह खोली गई है जहां पर लड़कियों के लिए छात्रावास बनाया जाना है। छात्रों के मुताबिक, छात्रावास के लिए उस जगह पर जमीन का चयन खुद कॉलेज प्रशासन ने ही किया था।
छात्रावास की जमीन पर नहीं बना अनुसंधान केंद्र- प्राचार्य
प्राचार्य ने मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि जिस जमीन पर गाय रखी गई है, वह लड़कियों के छात्रावास के लिए नहीं तय की गई है। उन्होंने कहा, "कॉलेज ने जहां RTPCR सेंटर बनाया था, करीब दो महीने पहले उस जगह अनुसंधान केंद्र बना दिया गया है, जिसमें सिर्फ एक गाय रखी गई है। साफ है कि एक गाय रखने के लिए जितनी जगह का इस्तेमाल किया गया है, वहां छात्रावास नहीं बन सकता।"
"एक साल में लड़कियों के लिए खुल जाएगा छात्रावास"
प्राचार्य ने कहा कि छात्रावास के लेकर कॉलेज प्रशासन गंभीर है और इसके लिए कैंपस से बाहर भी किराए पर जगह लेने के लिए सर्वे किया था, लेकिन यह बहुत महंगा था। उन्होंने कहा, "यह तय किया गया है कि जब तक 100 बेड वाला छात्रावास नहीं बनता है तब तक लड़कियों के लिए 25 से 30 बेड का एक छोटा छात्रावास कैंपस में ही शुरू करेंगे। हमें उम्मीद है कि छात्रावास एक साल में तैयार हो जाएगा।"