दिल्ली विश्वविद्यालय के नए BTech कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने नए लॉन्च किए बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) कार्यक्रम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।
DU से BTech करने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 25 जुलाई तक का समय दिया गया है।
आखिरी तारीख गुजरने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार तेजी से आवेदन करने में जुटे हैं।
कोर्स
किन BTech कार्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश?
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने हाल ही में 3 नए BTech कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की थी। इनमें BTech इन कंप्यूटर एंड इंजीनियरिंग, BTech इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, BTech इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स शामिल हैं।
तीनों कार्यक्रमों के लिए कुल 360 सीटें उपलब्ध हैं यानि प्रति कोर्स पर 120 सीटें मौजूद हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों के लिए वित्तीय सहायता योजना भी चलाई जाएगी।
प्रवेश
किस आधार पर मिलेगा प्रवेश?
BTech कार्यक्रम में छात्रों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मेन) में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
JEE मेन के अंकों के अलावा छात्रों को 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
बतौर विषय अंग्रेजी में भी पास होना अनिवार्य है।
उम्मीदवारों को उनके अंकों के आधार पर वरीयता दी जाएगी और सीटों का आवंटन होगा।
आवेदन
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
BTech कार्यक्रम में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
यहां JEE मेन की आवेदन संख्या, नाम और जन्मतिथि दर्ज कर पंजीकरण करना होगा।
इसके बाद व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण दर्ज कर आवेदन फॉर्म भरें।
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL) और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,500 रुपये का शुल्क देना होगा।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा।
स्नात
स्नातक कोर्स के लिए भी जारी हैं आवेदन
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) जून में लॉन्च किया था। इस पोर्टल के जरिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में 68 कॉलेज हैं। इनमें 78 स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कुल 71,000 सीटें हैं, जबकि 13,500 सीटों के साथ 77 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हैं।
स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों का चयन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) स्कोर के आधार पर होगा।