
दिल्ली विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
शिक्षा क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली हैं। ये भर्तियां श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के लिए निकाली गई हैं।
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई है।
भर्ती
किन विषयों के लिए कितने पदों पर होगी भर्ती?
श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज की इस भर्ती के माध्यम से नीचे बताए गए विषयों के कुल 66 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
अंग्रेजी : 7
पंजाबी : 5
हिंदी : 3
अर्थशास्त्र : 4
इतिहास : 4
राजनीति विज्ञान : 3
वाणिज्य : 11
गणित : 3
बॉटनी : 6
केमिस्ट्री : 2
इलेक्ट्रॉनिक्स : 2
कंप्यूटर विज्ञान : 5
फिजिक्स : 3
जूलॉजी : 6
पर्यावरण विज्ञान : 2
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवार का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC-NET) या वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) परीक्षा में सफल होना भी आवश्यक है।
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने विदेश से Ph.D. डिग्री हासिल की है, वह भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन कैसे करें?
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.colrec.du.ac.in पर जाएं।
इसके बाद इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
अब आवेदन के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।