बिहार: 1,539 फार्मासिस्ट पदों के लिए दोबारा शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया
क्या है खबर?
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है।
नियमों में संशोधन के बाद फार्मासिस्ट पदों के लिए बिना डिप्लोमा किए BPharma और MPharma करने वाले अभ्यर्थियों को भी आवेदन का मौका दिया जा रहा है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आज (6 जुलाई) से 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार में कुल 1,539 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
नियम
हाई कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया
फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमानुसार फार्मासिस्ट पद पर BPharma, MPharma और DPharma सभी योग्य होते हैं।
इस नियम को मद्देनजर रखते हुए पटना हाई कोर्ट ने आयोग को आदेश दिया था कि बिना डिप्लोमा किए BPharma और MPharma कर चुके अभ्यर्थियों के भी आवेदन स्वीकार किए जाएं।
न्यायालय के आदेश के बाद आयोग ने दोबारा पंजीकरण पोर्टल खोला है और हजारों छात्रों को आवेदन का मौका दिया है।
पद
ये है पदों का विवरण
कुल 1,539 पदों में से 561 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं, 187 पद अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए हैं।
132 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 321 पद अनुसूचित जाति (SC), 22 पद अनुसूचित जनजाति (ST), 333 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC), 105 पद पिछड़ा वर्ग (BC) और 65 पद पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।
अन्य पदों पर भी महिलाओं को 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा।
आयु
आवेदन के लिए योग्यता
उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होने के साथ BPharma या MPharma किया होना अनिवार्य है।
इन पदों आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित है।
सामान्य वर्ग, EWS, MBC और BC वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 साल और SC, ST वर्ग के महिला-पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित है।
दिव्यांग वर्ग और पूर्व कर्मचारियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन
आवेदन के लिए कितना शुल्क लगेगा?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां भर्ती अधिसूचना पढ़ने के बाद एप्लाई लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग, EWS, MBC और BC वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये, सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार, SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा।
पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।