LOADING...
अब 24x7 खुल सकेंगे दिल्ली के रेस्टोरेंट्स, केजरीवाल सरकार ने दी इजाजत

अब 24x7 खुल सकेंगे दिल्ली के रेस्टोरेंट्स, केजरीवाल सरकार ने दी इजाजत

Oct 08, 2020
01:35 pm

क्या है खबर?

शहर के रेस्टोरेंट्स को एक बड़ी राहत देते हुए दिल्ली सरकार ने बुधवार को उन्हें 24x7 खुले रहने की इजाजत दे दी। उन्हें ये इजाजत ऐसे समय पर दी गई है जब शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है और इसी के कारण रेस्टोरेंट्स के सामने स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने की शर्त भी रखी गई है। बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में ये फैसला लिया गया।

आदेश

चौबीसों घंटे काम करने के लिए नहीं होगी किसी खास परमिट की जरूरत

दिल्ली सरकार और रेस्टोरेंट्स मालिकों के बीच हुई बैठक के बाद बयान जारी करते हुए दिल्ली सरकार ने कहा, "रेस्टोरेंट्स को 24x7 कारोबार करने की इजाजत देने के अनुरोध पर रेस्टोरेंट्स को इस शर्त पर चौबीसो घंटे संचालन की अनुमति दे दी गई है कि वे अपने पूरे स्टाफ के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ख्याल रखेंगे।" 24x7 काम करने के लिए रेस्टोरेंट्स मालिकों को किसी भी तरह के खास परमिट की जरूरत नहीं होगी।

अन्य सुधार

रेस्टोरेंट्स से संबंधित परमिट-लाइसेंस राज को खत्म करने के लिए भी उठाए गए कदम

बैठक में रेस्टोरेंट्स के हित में अन्य कई फैसले भी लिए गए और अब उन्हें संचालन के लिए पर्यटन लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा लाइसेंस-परमिट राज को खत्म करने के लिए भी अन्य कई कदम उठाए गए हैं और 10 दिनों के अंदर नगर निगम के स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस को खत्म कर दिया जाएगा। पुलिस लाइसेंस खत्म करने पर भी विचार किया गया और केजरीवाल सभी पक्षों से बात करने के बाद इस पर अंतिम फैसला लेंगे।

Advertisement

अन्य फैसले

बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी भरने की अंतिम तारीख

इसके अलावा बैठक में आबकारी विभाग ने भी मौजूदा नीति की समीक्षा करने की हामी भरी जिसके तहत हर 10 साल पर स्टोरेंट्स की लाइसेंस फीस खुद बढ़ जाती है। बैठक में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रेस्टोरेंट्स के लिए एक्साइज ड्यूटी भरने की अंतिम तारीख 28 फरवरी से बढ़ाकर 31 मार्च करने के लिए कदम उठाने के निर्देश भी दिए। तिमाही लाइसेंस फीस बिना ब्याज के भरने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Advertisement

बयान

दिल्ली सरकार को उम्मीद, ज्यादा रोजगार पैदा करेगी रेस्टोरेंट इंडस्ट्री

अपने बयान में दिल्ली सरकार ने कहा कि इन कदमों की मदद से रेस्टोरेंट इंडस्ट्री ज्यादा मांग के जरिए ज्यादा रोजगार पैदा करेगी और इससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का 'दिल्ली मॉडल' एक उदाहरण बनेगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस मौके पर कहा, "दिल्ली के रेस्टोरेंट्स दिल्ली के गौरव हैं और लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं। मैंने सभी संबंधित विभागों को रेस्टोरेंट्स का आसान संचालन सुनिश्चित करने के लिए अनावश्यक परेशानियों को दूर करने का निर्देश दिया है।"

अन्य फैसले

साप्ताहिक बाजारों और सिनेमाघरों पर भी लिए गए अहम फैसले

बैठक में दिल्ली सरकार ने शहर के सभी साप्ताहिक बाजारों को एक साथ खुलने की इजाजत देने का फैसला भी लिया। अभी कोरोना वायरस महामारी के कारण हर इलाके में प्रतिदिन केवल दो साप्ताहिक बाजारों को खुलने की इजाजत है, लेकिन अब सभी साप्ताहिक बाजार खुल सकेंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए शहर के सभी सिनेमाघरों को 15 अक्टूबर से संचालन शुरू करने की इजाजत भी दे दी गई है।

Advertisement