CBSE: छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, जानें कब तक और कौन कर सकता है आवेदन
क्या है खबर?
अगर आप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की छात्रा हैं तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है।
CBSE ने मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया है।
इस स्कॉलरशिप के लिए छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
आइए जानें किन छात्राओं को मिलेगी ये स्कॉलरशिप और कब तक कर सकते हैं आवेदन।
जानकारी
इनको मिलेगी स्कॉलरशिप
ये स्कॉलरशिप सिंगल गर्ल चाइल्ड को दी जाएगी। यानी कि इस स्कॉलरशिप के लिए माता-पिता की इकलौती लड़की ही आवेदन कर सकती है। इसके अलावा कोई भी छात्र इसके पात्र नहीं हैं। इस स्कीम के तहत 500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
तिथियां
क्या है आवेदन की अंतिम तिथि?
CBSE द्वारा दी जाने वाली सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर, 2019 है।
रिन्युअल के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2019 है। इसके बाद किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस स्कॉलरशिप के लिए छात्राओं का चयन एक मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
माता-पिता की सिर्फ एक बेटी के लिए ये स्कॉलरशिप काफी लाभदायक है।
योग्यता
होनी चीहिए ये पात्रता
अपने माता-पिता की अकेली बेटी होने के अलावा भी छात्राओं के लिए अन्य पात्रता मानदंड हैं।
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्राओं का शैक्षणिक सत्र 2019 में 10वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
जिनको पहले ये स्कॉलरशिप मिल चुकी है, वे इसके रिन्युअल के लिए आवेदन करें।
रिन्युअल के लिए शैक्षणिक वर्ष 2018 में 10वीं परीक्षा पास करके ये स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राएं ही पात्र होंगी।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए छात्राओं को सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाना होगा।
इसके लिए आवेदन करने के लिए छात्राओं को उनके रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।
आवेदन करने के लिए छात्राओं को अन्य जरुरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दी गई जानकारी जांच लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
स्कॉलरशिप की अधिक जानकारी के लिए छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस पढ़ सकती हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी नोटिस पढ़ सकती हैं। नोटिस के लिए यहां क्लिक करें। पूरी जानकारी यहां से लें। आवेदन यहां से करें।