2020 में होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी यहां से लें
12वीं साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी) के छात्रों के बीच मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना एक लोकप्रिय विकल्प है। देश के टॉप संस्थानों में मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रेवश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। फरवरी, 2020 से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होने जा रहा है। इसके बाद छात्र विभिन्न प्रवेश परिक्षाओं के माध्यम से नए पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। 2020 में होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की सारी जानकारी इस लेख में दी गई है।
मई में होगा NEET 2020 का आयोजन
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन 03 मई, 2020 को किया जा रहा है। जिसके लिए एडमिट कार्ड 27 मार्च, 2020 से जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2019 तक चली थी। परीक्षा का आयोजन पेपर-पेन मोड में किया जाएगा। पेपर में ऑब्जेक्टिव प्रकार के 720 नंबर के 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए पूरे तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
अब नहीं होगा JIPMER और AIIMS MBBS का आयोजन
MHRD द्वारा यह साफ कर दिया गया है कि JIPMER पुदुचेरी और कराईकल में MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश अब NEET 2020 के आधार पर दिया जाएगा। साथ ही AIIMS में भी MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश NEET 2020 के माध्यम से ही दिया जाएगा।
GPAT में शामिल होकर फ्रामेसी में लें प्रवेश
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) एक राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षण है। इसका आयोजन 28 जनवरी, 2020 को किया जा रहा है। जिसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। जिसमें 125 बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं। जिसके लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाता है। GPAT में पास होने वाले उम्मीदवारों को AICTE के तहत आने वाले कॉलेजों में MPharm पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है।
PG पाठ्कयक्रमों के लिए इन प्रवेश परीक्षाओं में शामिल हों
मेडिकल पोस्ट पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। NEET PG 2020 का आयोजन 05 जनवरी, 2020 को हो चुका है। वहीं जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) 2020 का आयोजन जनवरी और जुलाई में होता है। जनवरी के लिए परीक्षा हो चुकी है और जुलाई के लिए परीक्षा मई, 2020 के तीसरे सप्ताह में होगी और आवेदन प्रक्रिया जनवरी, 2020 के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकती है।