Page Loader
IIT रुड़की के तीन छात्रों को अमेरिका की कंपनी से मिला 1.54 करोड़ रुपये का ऑफर

IIT रुड़की के तीन छात्रों को अमेरिका की कंपनी से मिला 1.54 करोड़ रुपये का ऑफर

Dec 03, 2019
11:26 am

क्या है खबर?

कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए कॉलेज प्लेसमेंट का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस समय IIT रुड़की में प्लेसमेंट सीजन चल रहा है और यहां के छात्रों को अमेरिका की कंपनियों से लाखों रुपये के ऑफर मिले हैं। IIT रुड़की के तीन छात्रों को एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC) ने 1.54 करोड़ रुपये सालाना की नौकरी का ऑफर दिया है। ये ऑफर प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान में किसी भी छात्र के लिए सबसे अधिक है। आगे पढ़ें।

कैंपस प्लेसमेंट

B.Tech अंतिम वर्ष के हैं तीनों छात्र

अधिकारियों के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के ये तीन B.Tech अंतिम वर्ष के छात्र कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग फिजिक्स स्ट्रीम से हैं। सोमवार को शुरू हुए वार्षिक कैंपस प्लेसमेंट सेशन के दौरान यह ऑफर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक छात्र को घरेलू स्तर पर 62 लाख रुपये प्रति वर्ष की नौकरी का ऑफर मिला है। ये इस साल का देश में सबसे ज्यादा सैलरी का ऑफर है।

पहला दिन

पहले दिन मिले 406 जॉब ऑफर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लेसमेंट सेशन 15 दिसंबर, 2019 तक चलेगा। इसके पहले दिन कुल 406 जॉब ऑफर दिए गए हैं। हालांकि, IIT रुड़की के अधिकारियों ने उन छात्रों और विशिष्ट कंपनियों के नाम बताने से मना कर दिया, जिनको ये जॉब ऑफर मिले हैं या जिन कंपनियों ने ये जॉब ऑफर किए हैं। ऐसा सभी IITs प्लेसमेंट समिति (AIPC) के दिशानिर्देशों का देखते हुए किया गया है।

2018-19

पिछले साल था इतने करोड़ का सबसे अधिक ऑफर

अगर हम पिछले साल की बात करें तो पिछले शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कैंपस के छात्रों को 1,127 जॉब ऑफर किए गए थे और माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 1.50 करोड़ रुपये का सबसे अधिक पैकेज का जॉब ऑफर दिया गया था। इस सेशन में अमेज़न इंडिया डेवलपमेंट सेंटर, अमेरिकन एक्सप्रेस इंडिया, बजाज ऑटो, BNY मेलॉन टेक्नोलॉजी, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, स्प्रिंकलर, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, ऊबर, ओरेकल आदि कंपनियां जॉब ऑफर कर रही हैं।

जानकारी

IIT मद्रास में मिले 102 जॉब ऑफर

IIT रुड़की के साथ-साथ IIT मद्रास में भी प्लेसमेंट राउंड के पहले फेज में कुल 102 छात्रों को जॉब ऑफर मिले। इस प्लेसमेंट राउंड में 227 कंपनियां शामिल होने वाली हैं। यह राउंड 08 दिसंबर, 2019 तक चलेगा।