Page Loader
CBSE Board: अब छात्र स्कूलों में पढ़ेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जानें किस कक्षा के लिए होगा लागू

CBSE Board: अब छात्र स्कूलों में पढ़ेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जानें किस कक्षा के लिए होगा लागू

Jan 05, 2019
05:26 pm

क्या है खबर?

कई बार ऐसा होता है कि आप एक ही चीज पढ़-पढ़ कर बोर हो जाते हैं और आपको कुछ नया और अलग पढ़ना होता है। अगर आप CBSE बोर्ड के छात्र हैं तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लाएं हैं। आप CBSE 8वीं, 9वीं और 10वीं के छात्र हैं तो आपको अब कुछ नया पढ़ने को मिलेगा। जी हां, CBSE अब आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की शिक्षा देने वाला है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।

वैकल्पिक विषय

वैकल्पिक विषय के रूप में दी जाएगी शिक्षा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही 8वीं, 9वीं और 10वीं के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा वैकल्पिक विषय के रूप में देगा। जिसमें छात्रों को टेक्नोलॉजी से जुड़ी शिक्षा दी जाएगी। हाल ही में एक गवर्निंग मीटिंग के दौरान बोर्ड ने इस कोर्स को शुरू करने का फैसला लिया है। वहीं मीटिंग में शामिल एक सदस्य ने कहा कि ये एक स्किल सब्जेक्ट है जो 8वीं, 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए तैयार किया जाएगा।

जानकारी

किसने दिया ये आइडिया

आधिकारियों का कहना है कि नीति आयोग में आयोजित सेशन 'थिंक टैंक' में ही छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स लागू करने का आइडिया आया था। जिसके बाद अब CBSE ने इस कोर्स पर विचार किया है।

कोर्स

क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स

अगर आपको नहीं पता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है तो आपको बता दें कि ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें इंसान के दिमाग का काम मशीन के दिमाग द्वारा किया जाता है। आप इस तकनीक से बिना किसी इंसान की मदद के शतरंज खेल और कार को ऑपरेट कर सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सिलेबस इन तीन कक्षाओं के लिए ही होगा। बताया जा रहा है कि ये कोर्स अगले सत्र से शुरू किया जा सकता है।